जमशेदपुर. धातकीडीह कम्युनिटी सेंटर में आयोजित पूर्वी सिंहभूम जिला योगासन स्पोर्ट चैंपियनशिप रविवार को संपन्न हो गया. सीनियर बालक वर्ग में मोहित कुमार चैंपियन बने. वहीं, सीनियर बालिका वर्ग में नेहा कुमारी ने खिताब पर अपना कब्जा जमाया. जूनियर बालक वर्ग में अमित व जूनियर बालिका वर्ग में भार्गवी मंडल ने चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. सब जूनियर बालिका वर्ग में श्रुति नंदी विजेता रही. सब जूनियर बालक वर्ग में शौर्य झा को पहला स्थान मिला. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में दिलीप वर्मा, सुधा झा, शांति तिवारी, मनोज तिवारी, विपिन कुमार पांडे, चंदू कुमार, अर्जुन शर्मा, रवि शंकर नेवार, मलय कुमार डे व अन्य लोग मौजूद थे. प्रतियोगिता में विभिन्न योगासन खेल वर्ग ट्रेडिशनल, फॉरवर्ड बेडिंग, बैकवर्ड बेडिंग, लेग बैलेंसिंग, ट्वीस्टिंग बॉडी, हैंड बैलेंसिंग, सुपाइन इनडिविजुअल, कलात्मक एकल, कलात्मक युगल, कलात्मक समूह में स्पर्धाएं हुईं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

