जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन की ओर से टेल्को स्थित टीएमएल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित जिला वॉलीबॉल लीग शनिवार को संपन्न हो गया. प्रतियोगिता के महिला वर्ग में शंकोसाई सीनियर टीम (8 अंक) चैंपियन और शंकोसाई जूनियर टीम (6 अंक) उपविजेता बनी. पुरुष वर्ग में मंगल सिंह क्लब (4 अंक) विजेता व सोनारी स्पोर्टिंग क्लब (2 अंक) उपविजेता रहा. शनिवार को खेले गये पुरुष वर्ग के सुपर लीग के अंतिम मैच में मंगल सिंह क्लब की टीम ने सोनारी स्पोर्टिंग को 3-2 से मात दी. इस संघर्ष मुकाबले का अंतिम स्कोर 14-25, 19-25, 25-07, 25-18, 18-16 रहा. महिला वर्ग में पार्वती व पुरुष वर्ग में देवाशीष राय बेस्ट प्लेयर रहे. पार्वती व देवाशीष को रोहित मेमोरियल ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में रजत सिंह (हेड टाउन एडमिनिस्ट्रेशन, टाटा मोटर्स), समाजसेवी शिवशंकर सिंहस, बलकार सिंह मौजूद थे. उन्होंने विजेताओं को पुरस्कृत किया. मौके पर एम भास्कर राय, पी शशिधरण, शकील अहमद, कविता , विवेक प्रसाद, रामप्रवेश सिंह, विभाष शुक्लास वाई चौधरी, पी विजय कुमार, व अन्य लोग मौजूद थे. टूर्नामेंट में कुल 14 टीमों (9 बालक वर्ग में 5 महिला वर्ग) ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है