जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला वॉलीबॉल एसोसिएशन की ओर से टेल्को स्थित टीएमएल स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित जिला वॉलीबॉल लीग के तीसरे दिन पांच मुकाबले खेले गये. महिला वर्ग में केपीएस एनएमएल की टीम ने टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर को 25-15, 25-09 से हराया. एक अन्य मैच में शंकोसाई सीनियर की टीम ने शंकोसाई जूनियर को 25-23, 17-25 व 15-07 से मात दी. गुरुवार को पुरुष वर्ग के तीन मुकाबले खेले गयें. पहला मैच मंगल सिंह क्लब और बजरंग स्पोर्ट्स क्लब के बीच हुआ. इसमें मंगल सिंह क्लब की टीम 25-18, 25-18 से जीत हासिल की. एक अन्य मैच में सोनारी स्पोर्टिंग क्लब की टीम ने टिनप्लेट स्पोर्टिंग क्लब को 17-25, 25-10 व 15-11 से शिकस्त दी. दिन के अंतिम मैच में टाटा स्टील की टीम ने तूरामडीह स्पोर्टिंग क्लब को 25-12, 25-15 से हराया. शुक्रवार से सुपर लीग के मुकाबले खेले जायेंगे. सुपर लीग के पहले मैच में मंगल सिंह क्लब का का सामना टाटा स्टील ट्रेनिंग सेंटर से होगा. मुकाबले के दौरान सुनील कुमार राय, जीबी सिंह, पी विजय कुमार, अमरीक सिंह, धनरंजन शर्मा, जे अरुण मूर्ति, राजेश्वर गुप्ता, अरशद अली, हरेराम, अनंतो संतरा व आरके मिश्रा मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है