जमशेदपुर. हजारीबाग में 6-8 जून तक 19वीं झारखंड राज्य सब जूनियर खो-खो चैंपियनशिप का आयोजन किया जायेगा. इस चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला खो-खो टीम (बालक-बालिका) की घोषणा कर दी गयी है. टीम का चयन टेल्को नेपाल बिल्डिंग के समीप स्थित मैदान में आयोजित ट्रायल के आधार पर किया गया है. दस दिनों तक चले इस प्रशिक्षण शिविर सह सेलेक्शन ट्रायल में कुल 40 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. टीम के मैनेजर श्रीकांत, कोच आशा कुमारी व सोनू कुमार को बनाया गया है. जिला टीम गुरुवार पांच जून को हजारीबाग के लिए रवाना होगी. उक्त जानकारी श्याम शर्मा (कोषाध्यक्ष, जिला खो-खो संघ) ने दी. टीम इस प्राकर है: बालक वर्ग : सन्नी कुमार, नैतिक सुमन, सिद्धार्थ कुमार , अंकुश कुमार चौधरी, आकाश राज, कृष्णा मिश्रा, अर्णव कुमार, भुवन दास, पीयूष कुमार गुप्ता, अभिषेक कुमार, लुबिन हांसदा, धर्मेंद्र सोरेन, रूद्र सिंह, सचिन बेहरा, सुशांत कुमार. बालिका वर्ग: विजया पांडे, आशा कुमारी, रोशनी तिवारी, राधा कुमारी, निधि गोस्वामी, सृष्टि सिंह, संध्या झा, आराध्या श्रीवास्तव, आयुषी कुमारी, नेहा मांझी, अदिति कुमारी, संध्या.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है