जमशेदपुर. 25वीं झारखंड स्टेट जूनियर बास्केटबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 9-12 जून तक दुमका के इंडोर स्टेडियम में किया जायेगा. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए पूर्वी सिंहभूम की टीम (बालक-बालिका) की घोषणा कर दी गयी है. बालक टीम का कोच निजाम अली को बनाया गया है. वहीं, टीम मैनेजर की भूमिका हरीश राम निभायेंगे. बालिका टीम के कोच मो वसीम व मैनेजर प्रियांशु कुमार होंगे. जिला टीम सोमवार को टाटा-बक्सर ट्रेन से दुमका के लिए रवाना होगी. बालक टीम में अभिषेक कुमार, जितेश कुमार, आयुष कुमार, वैभव सिंह, अभिनव पांडे, नितिन कुमार, जसप्रीत सिंह, निश्चल कुमार, अमन कुमार, नमन कुमार, डियान सिंघल, उदय नायर शामिल है. बालिका टीम में नंदनी सोनकर, प्रियांशी गुप्ता, स्नेहा गार्गी, दीपाली, तान्या कुमारी, सियानू, जेन जेवियर, गुलना बेरा, बबली, नंदनी कुमारी, आरुषि कुमारी, जेनिफर को जगह दी गयी है. उक्त जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला बास्केटबॉल एसोसिएशन के सचिव प्रदीप मुखर्जी ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है