जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज संघ की नयी कमेटी का गठन नवंबर के पहले सप्ताह में किया जायेगा. उक्त फैसला मंगलवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में हुई पूर्वी सिंहभूम की बैठक में ली गयी. मुकुल विनायक चौधरी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नयी कमेटी के गठन पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक में जमशेदपुर में आयोजित होने वाली रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता की तैयारियों पर भी चर्चा की गयी. इस टूर्नामेंट को दिसंबर महीने के अंतिम सप्ताह में आयोजित किये जाने का फैसला लिया गया. वहीं, जिला शतरंज संघ का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन 18 अक्तूबर को होगा. इसकी तैयारी को लेकर भी सभी सदस्यों ने अपनी-अपनी बात रखी. बैठक में जिला शतरंज संघ के सचिव एनके तिवारी, जयंत कुमार भुइंया, चंदन कुमार प्रसाद, अनूप कुमार सिंह, कौशल कुमार झा, मनोज पांडे, चीरंजी लाल व अन्य लोग मौजूद थे. उक्त जानकारी पूर्वी सिंहभूम जिला शतरंज संघ के सचिव एनके तिवारी ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

