Jamshedpur news.
सोनारी एफ से एन रोड का भव्य दुर्गा पूजा का आयोजन सामुदायिक भवन मैदान में हो रहा है. इसमें स्थानीय लोग बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इस मौके पर कई कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें काफी संख्या में बच्चों और महिलाओं ने हिस्सा लिया और अपनी रचनात्मकता को पेश किया.सोनारी सामुदायिक भवन एफ से एन रोड में पिछले चार वर्षों से श्री दुर्गा पूजा का आयोजन किया जा रहा है, जो प्रतिवर्ष अपनी पूरी आस्था के साथ उन्नति के पथ पर अग्रसर है. सामुदायिक भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा सामाजिक कल्याण के कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते हैं. बच्चों को चित्रकला की कक्षाएं नि:शुल्क प्रदान की जाती हैं. साथ ही स्त्रियों के लिए योगाभ्यास की कक्षाएं नियमित चलती है. समय-समय पर राष्ट्रीय कार्यक्रम एवं धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया जाता है. उत्तरोत्तर यह कमेटी संपूर्ण कटिबद्धता के साथ समाज के विकास, कल्याण एवं जन सौहार्द बनाए रखने के लिए कार्य कर रही है. कुल मिलाकर कमेटी के सचिव गौतम बोस तथा मुख्य कार्यकर्ता नवीन शुक्ला तथा अन्य समर्पित कार्यकर्ताओं के सहयोग से श्री दुर्गा पूजा का आयोजन सद्भाव, शांतिपूर्ण एवं आत्मीयताके साथ किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

