जमशेदपुर. जमशेदपुर फुटबॉल क्लब और लद्दाख एफसी के बीच शुक्रवार को डूरंड कप ग्रुप-सी का एक मैच जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में खेला जायेगा. दो मैचों में छह अंक के साथ रेड माइनर्स नॉकआउट में जगह बनाने के बेहद करीब हैं. मुख्य कोच खालिद जमील ने एक संतुलित टीम तैयार की है जो 4-2-3-1 के सेटअप में फलती-फूलती है. गुरुवार को जेएफसी की टीम ने फ्लैट लेट, कदमा में जमकर अभ्यास किया. मैच से पूर्व जेएफसी के मुख्य कोच खालिद जमील ने कहा कि लद्दाख एक बहुत अच्छी टीम है. हमें ध्यान केंद्रित रखना होगा और कड़ी मेहनत करनी होगी. हम 3 अंक हासिल करने की कोशिश करेंगे. लद्दाख एफसी के मुख्य कोच राजन मणि ने कहा कि हम कल के मैच के लिए तैयार हैं. जेएफसी एक अच्छी टीम है. वे अपने घरेलू मैदान पर खेलेंगे, यह एक फायदा होगा. लेकिन हम भी तैयार हैं और तीन अंक हासिल करने की कोशिश करेंगे. मैच की शुरुआत शाम चार बजे से होगी. वहीं, दर्शकों को दो घंटे पहले से इंट्री दी जायेगी. दर्शकों को स्ट्रेट माइल रोड स्थित गेट नंबर 5, 6, 7 से स्टेडियम के अंदर प्रवेश दिया जायेगा. आयोजकों के अनुसार 11400 दर्शक ही स्टेडियम के अंदर जाने की इजाजत होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

