कोल्ड्रिफ, रेपिफ्रेश और रिलाइफ कफ सिरप पर बैन के बाद ड्रग विभाग की कार्रवाई तेज
Jamshedpur News :
राज्य सरकार द्वारा कोल्ड्रिफ, रेपिफ्रेश और रिलाइफ नामक कफ सिरप की बिक्री व उपयोग पर प्रतिबंध लगाये जाने के बाद ड्रग विभाग की टीम जिले में सक्रिय हो गयी है. पिछले 48 घंटे में विभाग ने विभिन्न दवा दुकानों से 13 दवाओं के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. बुधवार को ड्रग इंस्पेक्टर सोनी बारा के नेतृत्व में टीम ने एमजीएम अस्पताल और खासमहल स्थित सदर अस्पताल में जांच की. करीब छह घंटे चली जांच के दौरान दवा केंद्र और स्टोर में रखी दवाओं, सिरप, इंजेक्शन और वैक्सीन के तापमान नियंत्रण से जुड़ी व्यवस्थाओं की बारीकी से जांच की गयी. टीम ने यहां से चार दवाओं- आयरन सिरप, पैरासिटामोल-500 एमजी, एलोप्यूरिनाल-100 और 300 एमजी के सैंपल लिये. वहीं, ड्रग इंस्पेक्टर अबरार आलम की टीम ने साकची और बागबेड़ा क्षेत्र से चार कफ सिरप के सैंपल जब्त किये. अधिकारियों ने कहा कि दवाओं की गुणवत्ता को लेकर अभियान जारी रहेगा और किसी को भी बिना डॉक्टर की सलाह के दवा नहीं लेनी चाहिए.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

