10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. पेयजल विभाग ने मांगा 2019 से पानी का टैक्स, गोविंदपुर के लोगों में गुस्सा

एक - एक उपभोक्ता से 6600 रुपये तक वसूलने की हो रही तैयारी

Jamshedpur news.

पंचायत क्षेत्र में जल कर (वाटर टैक्स) को लेकर पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल विभाग के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार के हस्ताक्षर से एक पत्र जारी किया गया है, जिसमें कहा गया है कि जून 2019 से लोगों को पानी के बदले प्रतिमाह 100 रुपये के हिसाब से जमा करना होगा. यह चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों में आक्रोश है. उक्त पत्र में उल्लेख है कि छोटा गोविंदपुर वृहद जलापूर्ति योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं से जलापूर्ति प्रारंभ की तिथि जून 2019 से प्रति माह 100 रुपये के हिसाब से जलकर आज की तिथि तक वसूला जायेगा.

लोगों से जलकर का पैसा पंचायत की जल सहिया के पास जमा कराने की अपील विभाग द्वारा की गयी है. उधर उक्त चिट्ठी से पूरे पंचायत क्षेत्र में लोगों में उबाल है. लोग जलापूर्ति में दोष गिना रहे हैं. विभिन्न पंचायतों के मुखिया वाट्सएप ग्रुप में उक्त चिट्ठी साझा कर लोगों को यह बता रहें हैं कि जल सहिया के पास जलकर जमा कराये. लोगों में नाराजगी इस बात की है कि जलापूर्ति में व्याप्त त्रुटियों को आज तक दूर नहीं किया गया, न साफ पानी की सप्लाई की जा रही है और न ही पाइपलाइन में के लीकेज बंद किया गया है.

राहरगोड़ा टीचर्स कॉलोनी में कनेक्शन लेने का शुल्क जमा कराने के ढ़ाई साल बाद भी कनेक्शन नहीं दिया

बामनगोड़ा निवासी दीपक कुमार ने कहा कि यह योजना लूट की योजना बनकर रह गयी है. पाइपलाइन में चलनी जैसा छेद है. सालों भर सड़क पर पानी बह रहा है. लोग स्वयं पैसा लगाकर पाइपलाइन का लीकेज बंद कराने को विवश हैं. सप्ताह भर पानी की आपूर्ति बंद कर दी जाती है वह भी बिना सूचना के, जो आवश्यक सुविधा अधिनियम के विरुद्ध है. वहीं राहरगोड़ा टीचर्स कॉलोनी में पानी का कनेक्शन लेने के लिए निर्धारित शुल्क जमा कराने के ढ़ाई साल बाद यह कहकर कनेक्शन नहीं दिया गया कि पाइप बिछाना छूट गया है. सर्वे रिपोर्ट विभाग को भेजा जा चुका है. जल्द ही जल कनेक्शन को दुरुस्त कर दिया जायेगा, परंतु ढ़ाई साल बाद कनेक्शन उपभोक्ताओं द्वारा पाइप खरीदने आदि के खर्च के बाद दिया गया, परंतु आज तक उसे दुरुस्त नहीं किया गया. वहीं सड़क पर पाइप से पानी लीकेज होकर सालों भर बह रहा है और विभाग उदासीन है. इससे पूर्व भी जलकर की सुगबुगाहट होने पर लोग जबरदस्त नाराजगी व्यक्त की थी. पूरे क्षेत्र में पानी पर पंचायत कार्यक्रम आयोजित कर जलकर के विरुद्ध आवाज बुलंद कर इसे रद्द कराया था. इधर एक बार फिर जलकर की तैयारी है. एक – एक उपभोक्ता से 6600 रुपये तक वसूलने का अनुमान है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel