20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : डॉ संजय प्रधान एक्सएलआरआइ में जेआरडी टाटा ऑरेशन पर देंगे व्याख्यान

वर्ल्ड फोरम फॉर एथिक्स इन बिजनेस के अध्यक्ष हैं डॉ संजय प्रधानJamshedpur News : आगामी सात नवंबर को एक्सएलआरआइ के टाटा ऑडिटोरियम में 33वें वार्षिक जेआरडी टाटा ऑरेशन ऑन बिजनेस एथिक्स का आयोजन किया जायेगा.

वर्ल्ड फोरम फॉर एथिक्स इन बिजनेस के अध्यक्ष हैं डॉ संजय प्रधान

Jamshedpur News :

आगामी सात नवंबर को एक्सएलआरआइ के टाटा ऑडिटोरियम में 33वें वार्षिक जेआरडी टाटा ऑरेशन ऑन बिजनेस एथिक्स का आयोजन किया जायेगा. जिसमें जेआरडी टाटा द्वारा बिजनेस के क्षेत्र में स्थापित किये गये नैतिकता पर प्रकाश डाला जायेगा. साथ ही देश के भावी मैनेजरों को किसी भी इंडस्ट्री में एथिकल वैल्यू के महत्वों से अवगत कराया जायेगा. जेआरडी टाटा ऑरेशन को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस बार जेआरडी टाटा ऑरेशन में मुख्य वक्ता के रूप में वर्ल्ड फोरम फॉर एथिक्स इन बिजनेस के अध्यक्ष डॉ संजय प्रधान शामिल हो रहे हैं. उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र में स्नातक और अर्थशास्त्र व व्यवसाय में पीएचडी किया है. हाल ही में उन्होंने वर्ल्ड फोरम फॉर एथिक्स इन बिजनेस के अध्यक्ष के रूप में योगदान दिया है. अप्रैल 2025 में नियुक्ति के बाद वे 2008 की वैश्विक वित्तीय संकट के बाद स्थापित इस मंच को नेतृत्व दे रहे हैं, जो यूरोपीय संसद और वैश्विक मंचों पर व्यवसायिक लीडरों को नैतिक मूल्यों के माध्यम से लाभदायक मॉडल प्रदर्शित करने के लिए एकजुट करता है. डॉ. प्रधान का करियर शासन, नैतिकता और इनोवेशन पर केंद्रित रहा है.2008 से 2016 तक वर्ल्ड बैंक में उन्होंने लीडरशिप, लर्निंग और इनोवेशन के उपाध्यक्ष, विश्व बैंक इंस्टीट्यूट के वाइस प्रेसिडेंट तथा शासन निदेशक के रूप में कार्य किया. 1997 की विश्व विकास रिपोर्ट द स्टेट इन ए चेंजिंग वर्ल्ड के मुख्य लेखक के रूप में उन्होंने राज्य की बदलती भूमिका पर गहन विश्लेषण प्रस्तुत किया है. 2022 में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम द्वारा उन्हें सोशल इनोवेटर ऑफ द ईयर से भी सम्मानित किया जा चुका है. इस ऑरेशन में एक्सएलआरआइ के साथ ही एक्सआइटीइ के विद्यार्थी भी शामिल होंगे. करीब 1400 विद्यार्थी इसमें हिस्सा लेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel