पिछले पांच माह से म्युटेशन समेत अन्य कार्यों पूरा करने में अमीन का कार्य संतोषजनक नहीं था, सीओ के रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई
मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर
पूर्वी सिंहभूम जिले के धालभूमगढ़ अंचल में म्युटेशन करने में सुस्ती बरतने पर अमीन (अनुबंध पर बहाल) शंभू महापात्रा की बर्खास्तगी की अनुशंसा की गयी है. धालभूमगढ़ अंचल में पिछले पांच माह से म्युटेशन समेत अन्य कार्यों पूरा करने में उक्त अमीन का कार्य संतोषजनक नहीं था. धालभूमगढ़ सीओ के रिपोर्ट पर अमीन के विरुद्ध यह कार्रवाई जिला से की गयी है. सीओ पिछले पांच माह से डीसी को भेजे गये गये मासिक रिपोर्ट में उक्त अमीन के कार्य के बारे में संतोषजनक नहीं करने की लगातार टिप्पणी कर रहे थे. इसे जिला स्तर पर गंभीरता से लिया गया. इसके बाद विभागीय पदाधिकारी ने कार्रवाई करते हुए अमीन को हटाकर नये अमीन को लगाने के लिए सीओ को निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

