Jamshedpur News :
साकची स्थित एमजीएम अस्पताल परिसर में चल रहे चर्म रोग ओपीडी को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. अब मंगलवार से यह दोनों ओपीडी एमजीएम मेडिकल कॉलेज परिसर में बने नये अस्पताल में चलेगा. ओपीडी में लगने वाले सभी उपकरणों को नये अस्पताल में भेज दिया गया. चर्म रोग विभाग के ओपीडी में प्रतिदिन 150 से ज्यादा मरीज इलाज कराने के लिए आते थे. नये अस्पताल दूर होने के कारण लोगों की परेशानी बढ़ सकती है. वहीं अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही मनोरोग विभाग के ओपीडी को वहां शिफ्ट किया जायेगा. उसके साथ ही अन्य विभागों को भी धीरे-धीरे नये अस्पताल में शिफ्ट किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

