Jamshedpur News :
एमपीडब्ल्यू कर्मचारी संघ पूर्वी सिंहभूम के सदस्यों ने सोमवार को सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल के कार्यालय में जाकर एक ज्ञापन सौंपा. जिसमें एमपीडब्ल्यू स्व. सुभाष चंद्र बेसरा की पत्नी को अनुकंपा के आधार पर डुमरिया ब्लॉक में नौकरी देने के संबंध में अनुरोध किया गया.इसके साथ ही इसकी एक कॉपी राजपत्रित कर्मचारी संघ के राज्य मंत्री रविंद्र ठाकुर को दी गयी है. इस दौरान जिला अध्यक्ष वरुण कुमार पाल के साथ सभी ब्लॉक के एमपीडब्ल्यू कर्मचारी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

