Jamshedpur news.
ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन का प्रतिनिधिमंडल ने पर्यावरणविद सोनम वांगचुक अविलंब रिहाई एवं लद्दाख से संबंधित जन मुद्दों पर हस्तक्षेप न्याय देने की मांग की है. इसे लेकर परिषद की ओर से बुधवार को एक मांग पत्र उपायुक्त को सौंपा गया. फेडरेशन के प्रदेश सचिव विक्रम कुमार ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण, जलवायु न्याय एवं हिमालयी पारिस्थितिकी के संवर्धन के लिए जीवन समर्पित करने वाले पर्यावरणविद व सामाजिक कार्यकर्ता सोनम वांगचुक को हाल ही में प्रशासन द्वारा हिरासत में लिया गया है. यह कदम न केवल अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर प्रहार है, बल्कि यह उन सभी जन आवाजों को दबाने का प्रयास है, जो पर्यावरण और जनहित में संघर्षरत हैं. प्रतिनिधिमंडल में प्रिंस सिंह, मोहम्मद हुसैन, राजेश, रजन शर्मा, सुनीता कुमारी, नवाज खान उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

