Jamshedpur news.
जद (यू) उलीडीह थाना समिति का प्रतिनिधिमंडल उलीडीह थाना प्रभारी से मिलकर क्षेत्र में विधि व्यवस्था को दुरुस्त करने व अपराध मुक्त बनाने की मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया. इसके साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि पिछले कई दिनों से क्षेत्र में गृहभेदन, चोरी, छिनतई सहित अन्य की घटनाएं हो रही है. इतना ही नहीं महिलाओं से चेन छिनतई, नशा खोरी आम बात हो गयी है. वहीं क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पुलिस पेट्रोलिंग नियमित रूप से नही हो रही है, जिसका लाभ असामाजिक तत्व उठा रहे हैं. रिहायशी इलाके में वे अड्डेबाजी कर रहे हैं. भू–माफिया सरकारी जमीन का अवैध कारोबार तेजी से संचालित कर रहे हैं. कई इलाकों में एक ही जमीन को कई लोगों को एग्रीमेंट पर बेच कर फर्जीवाड़ा किया जा रहा है. इसके साथ ही क्षेत्र में चल रहे अवैध शराब कारोबार, मटका-जुआ अड्डा को बंद करने की मांग की. इस दौरान थाना अध्यक्ष प्रवीण सिंह, कुलविंदर सिंह पन्नू, विनोद सिंह, विकास साहनी, आकाश शाह, संजीव सिंह, अशोक सिंह, मनोज गुप्ता, संजय सिंह, शंकर बनर्जी, मनोज ओझा सहित अन्य लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है