छोटाबांकी मैदान में मिला खड़ंगाझार के मोबाइल दुकानदार का शव
जेब में मिली सल्फास की तीन गोली, नग्न हालत में मिला शव
Jamshedpur News :
बिरसानगर जोन नंबर-1बी सिल्वर टावर निवासी व खड़ंगाझार के मोबाइल दुकानदार सोमनाथ मन्ना उर्फ रॉनी का शव मंगलवार की देर रात छोटाबांकी में एक मैदान किनारे मिला. शव पूरी तरह नग्न हालत में था. शव से कुछ दूरी पर रॉनी का पैंट व टी-शर्ट रखा हुआ था. शव की हालत देख परिजन हैरान हैं. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक के कपड़े से उसका मोबाइल और सल्फास की तीन गोली बरामद की है. वहीं, शव से कुछ दूरी पर रॉनी की स्कूटी भी खड़ी थी. मृतक के शव के पास मिले मोबाइल की जांच करने पर पुलिस ने पाया कि मंगलवार की दोपहर करीब 3:30 बजे रॉनी ने एक युवती को व्हाट्सएप पर मैसेज किया है. जिसमें उसने लिखा है- चलो दोस्त बाय अलविदा, खुश रहो. शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. मृतक के परिचित व भाजपा नेता रतन महतो ने बताया कि रॉनी का एक बच्चा है. उसने प्रेम विवाह किया था. वह अपने माता-पिता से अलग बिरसानगर सिल्वर टावर में रहता था.मोबाइल लोकेशन के आधार पर परिजन छोटाबांकी मैदान पहुंचे, जहां मिला शव
परिजनों ने बताया कि रॉनी मंगलवार की दोपहर करीब 2:30 बजे स्कूटी लेकर निकला था. उसके बाद वापस नहीं लौटा. उसका मोबाइल चालू था, लेकिन वह किसी का फोन उठा नहीं कर रहा था. देर शाम तक जब रॉनी नहीं लौटा, तो घरवालों ने तलाश शुरू की. इसके अलावा रॉनी की दुकान में काम करने वाले कर्मचारी भी उनकी तलाश में निकले. गूगल मैप के जरिये देर रात परिजन छोटाबांकी मैदान पहुंचे, जहां रॉनी का शव नग्न हालत में मिला. सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने घटना को लेकर रॉनी की पत्नी ममता मन्ना व परिवारवालों से भी पूछताछ की. पुलिस के अनुसार रॉनी पिछले कुछ दिनों से बीमार था. इसके अलावा उसकी एक युवती से अक्सर बातचीत होती थी. जिसके कारण पत्नी से विवाद होता था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा. पोस्टमार्टम होने के बाद परिजन ने भुइयांडीह सुवर्णरेखा बर्निंग घाट में उसका अंतिम संस्कार कर दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

