जिलेभर में होंगे विविध कार्यक्रम, आमजन से सहयोग की अपील
Jamshedpur News :
राज्य सरकार के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम जिले में निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध विशेष जागरुकता अभियान की शुरुआत मंगलवार को समाहरणालय परिसर से हुई. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने अधिकारियों व कर्मियों को नशामुक्ति की शपथ दिलायी और अभियान के प्रचार वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.यह प्रचार वाहन 10 जून से 26 जून तक जिले के विभिन्न प्रखंडों में भ्रमण कर लोगों को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत करायेगा. उपायुक्त ने कहा कि नशा व्यक्ति के स्वास्थ्य, परिवार और समाज तीनों को प्रभावित करता है. इसके विरुद्ध जनजागरुकता ही सबसे प्रभावी उपाय है, जिसमें समाज के सभी वर्गों की भागीदारी आवश्यक है. उन्होंने आमजनों से अपील की है कि वे इस अभियान में भाग लें और नशामुक्त समाज की दिशा में अपनी सकारात्मक भूमिका निभाएं.
विभिन्न विभागों के माध्यम से होंगे जागरुकता कार्यक्रम
शिक्षा विभाग:
प्रभात फेरी, भाषण, निबंध, क्विज, साइकिल रैली, वाद-विवाद, पोस्टर एवं प्ले.महिला एवं बाल विकास:
ग्राम पंचायतों में चौपाल, आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर प्रचार.श्रम एवं कौशल विकास:
प्रशिक्षण केंद्रों में जागरुकता प्रसार.नगर विकास:
कचरा वाहनों से प्रचार, मानव श्रृंखला, पार्कों में जागरुकता.खेलकूद व संस्कृति विभाग:
खिलाड़ियों के बीच दौड़, योग, पेंटिंग, संगोष्ठी.सूचना एवं जनसंपर्क विभाग:
एलईडी वैन, नुक्कड़ नाटक, पोस्टर-बैनर, पंपलेट.स्वास्थ्य विभाग:
मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता, कार्यशालाएं, पोस्टर प्रतियोगिताएं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है