19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर में डकैतों ने दिनदहाड़े ज्वेलर्स की दुकान को लूटा, लाखों के गहने और नकद ले उड़े

जमशेदपुर में एख ज्वलेर्स की दुकान में डकैतों ने दिनदहाड़े डकैती को अंजाम दिया. इस दौरान डकैतों ने बंदूक की दम पर दुकान में लूट मचाई.

जमशेदपुर, ब्रजेश सिंह : जमशेदपुर के सोनारी थाना क्षेत्र के सबसे भीड़भाड़ वाले इलाके एयरपोर्ट बाजार के पास एक ज्वेलर्स की दुकान में लूट हुई है. एमबी ज्वेलर्स नामक बड़े शोरूम में अपराधियों ने पिस्तौल की नोक पर लाखो के गहने और नगद लूट लिए. दिनदहाड़े अपराधियों ने डकैती की घटना को अंजाम दिया. इस घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आराम से बाइक पर सवार होकर फरार हो गए.

पिस्तौल के दम पर की डकैती

जानकारी के मुताबिक दोपहर करीब 1:50 पर अपराधी दुकान में घुसे और दुकान में घुसते ही बंदूक तान दी. अपराधियों के पास दो पिस्टल और एक स्टेनगन था. अपराधियों ने करीब 7 मिनट तक दुकान में तांडव मचाया. पिस्तौल और स्टेनगन के दम पर सभी को धमकाया. उन्होंने वहां मौजूद दुकान के कर्मचारियों से सारे गहने को एक झोले में डालने को कहा. इसके बाद अपराधियों ने नजर दुकान में रखे पैसे पर पड़ी. तीनों अपराधियों में से एक बदमाश ने चेहरे पर मास्क लगाया था, जबकि दो अपराधी ने चेहरा नहीं ढंका था. तीनों अपराधी एक बिना नंबर की अपाचे बाइक पर सवार होकर वहां से भाग निकले. इन सारे अपराधियों की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. दुकान के मालिक के अनुसार करीब 80 लाख के गहने और दो लाख नकद लूट ले गए हैं. इस पूरी घटना में अच्छी बात ये रही की कोई घायल नहीं हुआ है. इन सबके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. लेकिन घटना की सूचना मिलने के काफी देर के बाद पुलिस वहां पहुंची. सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत, डीएसपी (हेड क्वार्टर टू) निरंजन कुमार और सोनारी थाना प्रभारी कुमार सरयू आनंद दलबल के साथ पहुंचे. इसके बाद मामले की जांच शुरू की गई. इस घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. चुनावी मौसम में जमशेदपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. इस घटना ने पुलिस की मुस्तैदी और इलाके में कानून व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है.

क्या कहा पुलिस ने

जमशेदपुर के सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने कहा कि तीन अपराधी ने एमबी ज्वलर्स में डकैती की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों की तस्वीर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गयी है. अपराधियों के पास कारबाइन व दो पिस्तौल था. बदमाशों का पता लगाया जा रहा है.

Also Read : एमजीएम : टेंपो हटाने की बात कहने पर सब्जी विक्रेता को पीटा, जख्मी

Also Read : गोलमुरी : भाई के साथ घर जा रही महिला से चेन छिनतई

Also Read : जमशेदपुर में कारोबारी की पत्नी की गोली मार कर हत्या, मंत्री बन्ना गुप्ता ने दी चुनौती, कहा मर्द की तरह अपराधी आए सामने

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel