13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमशेदपुर में अपराधियों ने की फायरिंग, दो युवक घायल, हमलावर हथियार सहित धराए

जमशेदपुर के सोनारी में फायरिंग की घटना होने से इलाके में हड़कंप मच गया है. फायरिंग की घटना में दो युवको के घायल होने की खबर है.

जमशेदपुर के सोनारी में फायरिंग की घटना में दो लोगों के घायल होने की खबर है. इस घटना में अभय और सूर्या हेंब्रम नामक युवक के घायल होने की खबर है. फायरिंग की इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस जांच में जुट गई है. आपको बता दें कि फायरिंग की घटना कहीं न कहीं बतालाती है कि अपराधियों के हौसले बुलंद है. जानकरी के मुताबिक गोली लगने के बाद घायलों को टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.

क्या है पूरा मामला

बिष्टुपुर स्थित सीएच एरिया में मंगलवार की दोपहर आरोपी आकाश सिंह उर्फ बाटला ने अभय गोप और सूर्य हेंब्रम नाम के दो युवकों मार दी. इस हमले में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों के इलाज के लिए टीएमएच में भर्ती कराया गया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस तुरंत हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी आकाश सिंह को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने नाकेबंदी कर बाटला को हथियार के साथ धर दबोचा. फिलहाल पुलिस बाटला से पूछताछ कर रही है. फायरिंग के कारणों की जानकारी नहीं मिल पायी है. बताया जा रहा है कि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है.

Kunal Kishore
Kunal Kishore
कुणाल ने IIMC , नई दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा की डिग्री ली है. फिलहाल, वह प्रभात खबर में झारखंड डेस्क पर कार्यरत हैं, जहां वे बतौर कॉपी राइटर अपने पत्रकारीय कौशल को धार दे रहे हैं. उनकी रुचि विदेश मामलों, अंतरराष्ट्रीय संबंध, खेल और राष्ट्रीय राजनीति में है. कुणाल को घूमने-फिरने के साथ पढ़ना-लिखना काफी पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel