23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पोटका पेट्रोल पंप और रायरंगपुर शराब दुकान लूटकांड को जल्ला फिरोज और सादिक ने दिया था अंजाम

Crime News Jamshedpur: पुलिस ने उनके पास से एक पिस्तौल, पांच जिंदा गोली और मोटरसाइकिल बरामद की थी. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीनों युवक जल्ला फिरोज और श्रवण महतो गिरोह से जुड़े हैं. पुलिस ने उक्त मामले में जल्ला फिरोज और सादिक के घरवालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. रायरंगपुर में शराब दुकान में लूटपाट और फायरिंग के बाद गिरोह ने अपनी बाइक छोड़ दी थी. जांच में सामने आया कि उक्त बाइक भी चोरी की है.

Crime News Jamshedpur: कपाली के डैमडूबी निवासी व शातिर अपराधी जल्ला फिरोज की तलाश दो राज्यों की तीन जिलों की पुलिस कर रही है. जमशेदपुर, सरायकेला और रायरंगपुर (ओडिशा) की पुलिस को उसकी तलाश है. पोटका थाना अंतर्गत हाता पेट्रोल पंप की सीसीटीवी फुटेज में कपाली डैमडूबी निवासी जल्ला फिरोज, आजादनगर के सादिक व एक युवक की तस्वीर पुलिस को मिली थी. बावजूद पुलिस उनतक नहीं पहुंच सकी है.

कांड्रा के श्रवण महतो के साथ मिलकर तैयार किया गिरोह

जानकारी के अनुसार दुमका जेल से छूटने के बाद शातिर बदमाश जल्ला फिरोज ने कांड्रा के शातिर बदमाश श्रवण महतो के साथ मिलकर एक नया गिरोह तैयार किया है. पिछले दिनों आठ मई को कांड्रा में इसी गिरोह के तीन सदस्यों ने रंगदारी के लिये कारोबारी चितरंजन मंडल को गोली मारी थी. पुलिस ने उक्त मामले में जल्ला फिरोज और श्रवण महतो गिरोह के तीन सदस्यों जीतेंद्र महतो, राजीव कुमार झा और शुभम कालिंदी को गिरफ्तार किया था.

  • 6 मई को पोटका में पेट्रोल पंप और रायरंगपुर में शराब दुकान में हुई थी लूट
  • अब तक दोनों पुलिस की गिरफ्त से दूर, पुलिस ने साथियों से की पूछताछ
  • दुमका जेल से छूटने के बाद कांड्रा के श्रवण के साथ बनाया नया गिरोह

पिस्तौल, 5 गोलियां और मोटरसाइकिल जब्त

पुलिस ने उनके पास से एक पिस्तौल, पांच जिंदा गोली और मोटरसाइकिल बरामद की थी. पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तीनों युवक जल्ला फिरोज और श्रवण महतो गिरोह से जुड़े हैं. पुलिस ने उक्त मामले में जल्ला फिरोज और सादिक के घरवालों को हिरासत में लेकर पूछताछ की है. रायरंगपुर में शराब दुकान में लूटपाट और फायरिंग के बाद गिरोह ने अपनी बाइक छोड़ दी थी. जांच में सामने आया कि उक्त बाइक भी चोरी की है.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

जल्ला फिरोज पर फायरिंग, रंगदारी और लूट के कई केस है दर्ज

जानकारी के अनुसार जल्ला फिरोज के खिलाफ पूर्व में फायरिंग, रंगदारी और लूट के कई केस दर्ज हैं. एक ही दिन खुलेआम दो लूटकांड को अंजाम देकर जल्ला फिरोज व उसके गिरोह ने पुलिस को खुली चुनौती दी है. मालूम हो कि गत छह मई को पोटका थाना अंतर्गत हाता में जल्ला फिरोज व उसके गिरोह ने पिस्तौल का भय दिखाकर पेट्रोल पंप से 25 हजार रुपये लूट लिये. इसके बाद सभी बाइक से ही रायरंगपुर पहुंचे. वहां शराब दुकान में दो राउंड फायरिंग कर 1.50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गये. उक्त फायरिंग में शराब दुकानदार सब्यसांची मोहंती घायल हो गये थे.

हाता में पेट्रोल पंप और रायरंगपुर में शराब दुकान में लूट की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह की पहचान कर ली गयी है. उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ऋषभ गर्ग, ग्रामीण एसपी, जमशेदपुर

इसे भी पढ़ें

कैबिनेट के फैसलों पर भाजपा ने उठाये सवाल, कहा- बिना स्थानीय नीति के नियुक्तियां और घोटालों की शराब नीति

Cabinet Decisions: उत्पाद मदिरा नीति समेत 17 प्रस्तावों पर हेमंत सोरेन की कैबिनेट ने लगायी मुहर

जगन्नाथपुर में आम चुन रहे थे बच्चे, आंधी-तूफान के साथ हुआ वज्रपात और बुझ गया घर का चिराग

ठेकेदार के बेटे की हत्या से भड़का गुस्सा, डुमरी-फुसरो रोड जाम, थाना में तोड़फोड़

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
Senior Journalist With Experience of More than 2 Decades in Print and Digital Media.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel