BJP on Cabinet Decisions: झारखंड कैबिनेट के फैसलों पर प्रदेश भाजपा के प्रवक्ता अजय साह ने सख्त ऐतराज जताया है. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश प्रवक्ता ने कहा है कि सरकार द्वारा पारित अधिकांश प्रस्ताव जनता के हित से कोसों दूर हैं. ये फैसले केवल राजनीतिक लाभ और दिखावे के लिए लिये गये हैं. अजय साह ने कहा कि बिना किसी स्पष्ट स्थानीय नीति के आखिर किस आधार पर शिक्षक नियुक्ति नियमावली बनायी गयी है? उन्होंने कहा कि सरकार साढ़े 5 वर्षों में एक स्पष्ट स्थानीय नीति बनाने में विफल रही. हालांकि, इस दौरान वह स्थानीयता के नाम पर राजनीति चमकाने का कोई मौका नहीं छोड़ती. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि खतियान आधारित नियोजन नीति झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के लिए सिर्फ एक राजनीतिक स्टंट बनकर रह गया है. उन्होंने सरकार से यह स्पष्ट करने क मांग की है कि शिक्षकों की नियुक्ति किस नियामक ढांचे के तहत होगी.
शराब नीति : नये घोटाले की तैयारी, महिला सशक्तिकरण दरकिनार
भाजपा प्रवक्ता अजय साह ने नयी शराब नीति पर भी सवाल खड़े किये हैं. उन्होंने कहा कि यह नीति एक और घोटाले की जमीन तैयार कर रही है. उन्होंने बाबूलाल मरांडी के सुझाव की याद दिलाते हुए कहा कि सरकार चाहती, तो इस नीति को महिला सशक्तिकरण का माध्यम बना सकती थी.
बाबूलाल मरांडी ने क्या दिया था सुझाव?
बाबूलाल मरांडी ने सुझाव दिया था कि जिस तरह गैस एजेंसी और पेट्रोल पंप के लाइसेंस स्थानीय महिलाओं को दिये जाते हैं, उसी तर्ज पर शराब दुकानों का संचालन भी महिलाओं को सौंपा जा सकता था. विशेष रूप से वे महिलाएं, जो देशी शराब या हड़िया बेचकर सामाजिक शोषण की शिकार होती हैं, उन्हें ट्रेनिंग देकर इस सिस्टम में जोड़ा जाना चाहिए था. हेमंत सरकार के लिए शराब सिर्फ राजस्व उगाही और कमाई का साधन है, न कि सामाजिक सुधार का माध्यम.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कांग्रेस की दोहरी राजनीति बेनकाब – अजय साह
कांग्रेस पार्टी पर तीखा प्रहार करते हुए अजय साह ने कहा कि कांग्रेस जिन मुद्दों को लेकर आज आंदोलन की बातें कर रही है, उन्हीं विषयों पर सत्ता में रहते हुए मौन रही. उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना पर मोदी सरकार को कटघरे में खड़ा करने वाली कांग्रेस ने खुद दशकों तक ऐसा नहीं किया. उन्होंने कहा कि झारखंड में कांग्रेस सत्ता में है, उन्हें ओबीसी सर्वे और नगर निकाय चुनाव जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को पूरा करने का अवसर मिला, लेकिन 5 वर्षों में कोई प्रगति नहीं हुई.
झारखंड की जनता को 7 गारंटी दी थी, कोई पूरा नहीं हुआ – भाजपा
भाजपा प्रवक्ता ने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी को मोदी सरकार की योजनाओं का श्रेय लेने की पुरानी आदत है. साथ ही कहा कि कांग्रेस संवेदनशील विषयों पर समाज को भ्रमित कर रही है. उन्होंने कहा कि जो पार्टी वर्षों तक आदिवासी और ओबीसी समाज की उपेक्षा करती रही, वही आज उनके हितैषी बनने का नाटक कर रही है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस ने झारखंड की जनता को 7 गारंटी देने का वादा किया था, लेकिन उनमें से एक भी गारंटी आज तक पूरी नहीं हुई.
इसे भी पढ़ें
LPG Price Today: 15 मई को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें भाव
Jharkhand Weather: झारखंड के इन 6 जिलों में अगले 3 घंटे में होगी वर्षा, आंधी चलेगी
झारखंड के जंगल में होती थी ब्राउन शुगर की प्रोसेसिंग, 2 ड्रग तस्करों की गिरफ्तारी से हुआ खुलासा
ठेकेदार के बेटे की हत्या से भड़का गुस्सा, डुमरी-फुसरो रोड जाम, थाना में तोड़फोड़