24.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Weather: झारखंड के इन 6 जिलों में अगले 3 घंटे में होगी वर्षा, आंधी चलेगी

Jharkhand Weather: झारखंड के 6 जिलों में अगले एक से 3 घंटे में वर्षा और वज्रपात होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. मौसम केंद्र के कार्यकारी प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया है कि बोकारो, दुमका, गोड्डा और हजारीबाग जिले के कुछ भागों में तेज हवाओं के साथ वज्रपात और वर्षा हो सकती है. इसलिए लोग सावधान और सतर्क रें. खराब मौसम में घर से बाहर न निकलें. किसान भी खेतों में जाने से बचें. उन्होंने कहा कि इससे पहले पाकुड़ और साहिबगंज जिले के लिए भी ऐसा ही येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Jharkhand Weather: झारखंड के 6 जिलों में अगले एक से 3 घंटे में वर्षा और वज्रपात होने की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है. कहा है कि आंधी भी चलेगी. भारत मौसम विज्ञान विभाग के रांची स्थित मौसम केंद्र ने गुरुवार को तात्कालिक चेतावनी जारी करते हुए यह जानकारी दी है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा, अगले एक से तीन घंटे में बोकारो, दुमका, गोड्डा, हजारीबाग जिले के कुछ भागों में हल्के से मध्यम दर्जे की मेघ गर्जन के साथ वज्रपात होने की संभावना है. इस दौरान वर्षा भी हो सकती है.

Jharkhand Weather Warning
रांची मौसम केंद्र की ओर से जारी चेतावनी.

तेज हवाओं के साथ बोकारो, दुमका, गोड्डा और हजारीबाग में वर्षा-वज्रपात का अलर्ट

मौसम केंद्र के कार्यकारी प्रमुख अभिषेक आनंद ने बताया है कि बोकारो, दुमका, गोड्डा और हजारीबाग जिले के कुछ भागों में तेज हवाओं के साथ वज्रपात और वर्षा हो सकती है. इसलिए लोग सावधान और सतर्क रें. खराब मौसम में घर से बाहर न निकलें. किसान भी खेतों में जाने से बचें. उन्होंने कहा कि इससे पहले पाकुड़ और साहिबगंज जिले के लिए भी ऐसा ही येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Jharkhand Weather Warning Today
रांची मौसम केंद्र की ओर से जारी चेतावनी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खराब मौसम में क्या बरतें सावधानियां

  • खराब मौसम के दौरान घर से बाहर न निकलें.
  • खराब मौसम के दौरान बेहद सतर्क और सावधान रहें.
  • मौसम खराब हो, तो सुरक्षित स्थान में शरण लें.
  • कभी भी किसी पेड़ या बिजली के खंभे के आसपास न रहें.
  • खराब मौसम के दौरान बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल न करें.
  • किसानों को खेतों में जान से बचना चाहिए. मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें.
  • अगर खराब मौसम में फंस गये हैं, तो किसी पक्की छत के नीचे शरण लें.
  • बारिश से बचने के लिए किसी भी सूरत में पेड़ के नीचे खड़े न हों.

इसे भी पढ़ें

LPG Price Today: 15 मई को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें भाव

चुनाव आयोग के ट्रेनिंग कार्यक्रम में शामिल होगा झारखंड का 402 सदस्यीय दल

मालामाल होंगी झारखंड की महिलाएं, मंईयां सम्मान की लाभुकों को एक साथ मिलेंगे 5000 रुपए, कर लें ये काम

वैज्ञानिक भी नहीं ढूंढ़ पाये झारखंड के निर्झर का रहस्य, भीषण गर्मी में भी मिलता है फ्रिज जैसा ठंडा पानी

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
Senior Journalist With Experience of More than 2 Decades in Print and Digital Media.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel