जमशेदपुर. कदमा लिंक रोड स्थित राजीव नायर क्रिकेट मैदान में बालक व बालिका की टीम के बीच एक बेहद रोमांचक क्रिकेट मैच खेला गया. बालकों की टीम ‘कवर ड्राइव’ ने मैच को भले ही एक रन से जीत लिया हो. लेकिन, बालिकाओं की टीम ‘टैलेंट ऑफ वीमेंस क्रिकेट’ ने अपने खेल से सबों का दिल जीता. कवर ड्राइव की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 34.1 ओवर में दस विकेट पर 189 रन बनाए. जवाब में टैलेंट ऑफ वीमेंस क्रिकेट की टीम निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट पर 188 रन के स्कोर तक पहुंच गयी. इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच अर्णव शर्मा (64 रन) बने. वहीं, बालिका वर्ग में बेस्ट बैटर अनन्या वर्मा (33 रन), बेस्ट बॉलर दिव्या राय (3 विकेट), रिशिका व दिव्यांश को बेस्ट प्लेयर चुना गया. श्रेयांश बेस्ट फील्डर बने. ओम को बेस्ट कैच के लिए पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अंतरराष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टर स्नेहा कुमारी मौजूद थी. प्रतियोगिता का सफल संचालन केसी भारती, एन भारती, महेश माही, एन नामता ने किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

