18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पत्नी से हुआ तलाक तो रच दी मौसेरे भाई के हत्या की साजिश, 3 लाख की दी थी सुपारी, दो आरोपी गिरफ्तार

सिटी एसपी के विजय शंकर ने फायरिंग कांड का उद्भेदन करते हुए बताया कि अक्षय सिंह उर्फ बाला अपने गिरोह के नवनीत सिंह उर्फ लोहा यादव समेत दो साथियों के साथ होली से पूर्व साकची स्थित होटल अशोका पहुंचा. इन लोगों ने रेकी के बाद दीपक पर फायरिंग को अंजाम दिया.

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर. सोनारी बैरझबरा बस्ती निवासी व बस चालक दीपक सिंह पर फायरिंग उसके मौसेरे भाई रोहित कुमार के इशारे पर चली थी. रोहित कुमार पुणे में एक कंपनी में इंजीनियर है. दीपक ने रोहित की शादी बारीडीह की युवती से करायी थी. यह शादी साल भर भी नहीं चली और रोहित का पत्नी से तलाक हो गया. इसके बाद रोहित और दीपक में विवाद चल रहा. विवाद गहराने पर रोहित ने भोजपुर के शातिर बदमाश अक्षय सिंह उर्फ बाला को दीपक की हत्या के लिए तीन लाख की सुपारी दी.

होली से पूर्व साकची स्थित होटल अशोका पहुंचे थे आरोपी

सिटी एसपी के विजय शंकर ने फायरिंग कांड का उद्भेदन करते हुए बताया कि अक्षय सिंह उर्फ बाला अपने गिरोह के नवनीत सिंह उर्फ लोहा यादव समेत दो साथियों के साथ होली से पूर्व साकची स्थित होटल अशोका पहुंचा. इन लोगों ने रेकी के बाद दीपक पर फायरिंग को अंजाम दिया. रोहित कुमार ने दो लाख रुपया एडवांस भी दे दिया था. बिहार भोजपुर के नवादा थाना अंतर्गत मौला बाग निवासी नवनीत कुमार उर्फ लोहा यादव और जीरो माइल निवासी अक्षय सिंह उर्फ बाला को पुलिस ने भोजपुर से गिरफ्तार कर लिया.

पिस्तौल, एक गोली, दो मोबाइल जब्त

उनकी निशानदेही पर एक पिस्तौल, एक गोली, दो मोबाइल जब्त की गयी है. गिरफ्तार नवनीत कुमार उर्फ लोहा यादव के खिलाफ भोजपुर में फायरिंग व आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज है. उन्होंने बताया कि फायरिंग में चार युवक शामिल थे. दो हमलावर फरार है. दोनों भोजपुर के ही रहने वाले हैं. रोहित कुमार भी फरार है. दोनों को जेल भेज दिया गया है. छापामारी टीम में सोनारी थाना प्रभारी विष्णु राउत, एसआई अंचित कुमार,पंकज कुमार सिंह, मोहन कुमार सिंह और कुलदीप कुमार मेहता शामिल थे.

Also Read: पांच झंडे से शुरू हुआ था श्री रामनवमी पूजा समिति त्रिकोण हवन कुंड का जुलूस

10 मार्च की रात दीपक सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग

10 मार्च की रात सोनारी सिनेमा मैदान के पास दीपक सिंह पर कार में सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. दीपक को कमर और जांघ में दो गोलियां लगी है. टीएमएच में उसका इलाज रहा है. मामले में दीपक सिंह की पत्नी देवयंती देवी ने सोनारी थाना में दीपक के मामा शिवशंकर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है.

दीपक पर फायरिंग से पूर्व भी दो बार हमला करने का किया था प्रयास

सोनारी सिनेमा मैदान में दीपक कुमार सिंह पर 10 मार्च को हुई फायरिंग से पहले भी दो बार हमला करने का प्रयास अपराधियों ने किया था. पुलिस के अनुसार हमलावर डेढ़ माह पूर्व भी हमला करने के फिराक में थे. दीपक सिंह की उन्होंने रेकी भी की, लेकिन सफल नहीं हुए. होली के दिन भी दीपक सिंह पर हमला करने का प्रयास किया था.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel