22.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमेशदपुर में कोरोना का कहर, 12 घंटे में 4 कोरोना संक्रमितों की मौत

जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण के कारण 12 घंटे के अदंर चार मरीजों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही जमशेदपुर में मृतकों का आकंड़ा 11 हो गया है. टीएमएच में कोरोना पॉजिटिव तीन मरीज की मौत आज अहले सुबह हो गयी. मरने वाली तीनों महिला मरीज है जो अलग-अलग दिनों में अस्पताल में एडमिट की गई थी. तीनों महिलाओं को सांस लेने की समस्या को लेकर भर्ती कराया गया था.

जमशेदपुर (विकास श्रीवास्तव) : जमशेदपुर में कोरोना संक्रमण के कारण 12 घंटे के अदंर चार मरीजों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही जमशेदपुर में मृतकों का आकंड़ा 11 हो गया है. टीएमएच में कोरोना पॉजिटिव तीन मरीज की मौत आज अहले सुबह हो गयी. मरने वाली तीनों महिला मरीज है जो अलग-अलग दिनों में अस्पताल में एडमिट की गई थी. तीनों महिलाओं को सांस लेने की समस्या को लेकर भर्ती कराया गया था.

कोरोना से यह तीन पहली ऐसी मौत है जिनमें पूरी तरह से कोरोना संक्रमण कारण माना जा सकता है. मरने वालों में 82 वर्षीय कदमा की महिला है इन्हें 19 जुलाई की रात एडमिट कराया गया था जिन्हें सांस लेने में दिक्कत और लूज मोशन की समस्या थी. जांच के बाद इनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. रविवार रात 2:30 बजे इनकी मौत हुई. इसी तरह 61 वर्षीय सोनारी की रहने वाली महिला की मौत हुई है.

इन्हें भी सांस लेने की गंभीर समस्या को लेकर 18 जुलाई को भर्ती कराया गया था. इन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. इनकी मौत सोमवार सुबह 3.45 बजे हो गयी. वही सांस लेने की समस्या को लेकर ही 16 जुलाई को मानगो की 60 वर्षीय महिला को अस्पताल में एडमिट कराया गया था. इनकी कोरोना की पहली रिपोर्ट निगेटिव आयी थी जबकि दूसरी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. स्थिति खराब होने पर इन्हें सीसीयू में रखा गया था. इनकी मौत सोमवार सुबह 5.45 बजे हो गयी.

वहीं बारीडीह के रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग को 18 जुलाई को सांस की समस्या को लेकर एडमिट किया गया था. जांच में इनकी रिपोर्ट रविवार देर रात पॉजिटिव आयी. इस बुजुर्ग की मौत आज दोपहर 12 बजे हो गयी. कोरोना से टीएमएच में अब तक 13 मौत हो चुकी है. इसमे 10 जमशेदपुर के 2 चाईबासा जबकि एक जामाडोबा के मरीज शामिल हैं. टीएमएच प्रबंधन ने मौत की जानकारी जिला प्रशासन को दे दी है

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel