टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग में बोनस, अप्रेंटिस, नियोजन पर विचार- मंथन
वरीय संवाददाता, जमशेदपुर
टाटा मोटर्स के कर्मचारियों का ग्रेड और बोनस को समय पर सुनिश्चित करना यूनियन की जिम्मेदारी है, लेकिन कभी-कभी मजदूर हित में सही समझौते पर पहुंचने में विलंब हो सकती है. उक्त बातें बुधवार को टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन की कमेटी मीटिंग को संबोधित करते हुए यूनियन के महामंत्री आरके सिंह ने कही. उन्होंने कहा कि दुर्गा पूजा 22 सितंबर से शुरू हो रही है और यूनियन की कोशिश है कि बोनस का भुगतान समय पर हो जाये. हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अगर प्रबंधन उनकी मांगों पर सहमत नहीं होता है, तो इसमें देरी भी हो सकती है. उन्होंने सदस्यों से इस संभावना के लिए भी तैयार रहने का आग्रह किया. यूनियन के गोपेश्वर हॉल में यूनियन अध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद की अध्यक्षता में बैठक हुई. बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने महामंत्री के प्रति विश्वास व्यक्त किया और उम्मीद जतायी कि प्रबंधन के साथ होने वाली उनकी बातचीत से मजदूरों के लिए अवश्य ही बेहतर परिणाम निकलेंगे. जबकि महामंत्री आरके सिंह ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया. बैठक में उपस्थित यूनियन सदस्यों और पदाधिकारियों ने बोनस को लेकर अपने-अपने विचारों को साझा किया.मजदूरों के हित में निर्णय लेगी यूनियन : महामंत्री
महामंत्री आरके सिंह ने कहा कि उन कर्मचारियों के लिए भी नियोजन का रास्ता तलाशा जा रहा है. जो अभी नौकरी का इंतजार कर रहे हैं. महामंत्री ने कहा कि टाटा मोटर्स के अन्य प्लांट में बोनस पर बातचीत लगभग फाइनल हो चुकी है. जमशेदपुर में प्रबंधन बातचीत के दौरान डेटा के साथ बैठता है और जब कोई बात रखी जाती है, तो वे तुरंत डेटा पेश कर देते हैं. इन चुनौतियों के बावजूद, उन्होंने विश्वास दिलाया कि यूनियन हर पहलू का ध्यान रखेगी और ऐसा निर्णय लेगी जो मजदूरों के लिए सबसे ज्यादा हितकारी हो.अप्रेंटिसशिप के माध्यम से नियोजन अच्छा रास्ता
महामंत्री ने अप्रेंटिसशिप के माध्यम से नियोजन को एक अच्छा रास्ता बताया और इसमें सुधार करने की कोशिश जारी रखने की बात कही. यूनियन प्रबंधन के साथ लगातार बातचीत कर रही है और इसमें सभी सदस्यों के सुझावों को ध्यान में रखा जा रहा है. उन्होंने खास तौर पर अप्रेंटिस में बहाली और सेवानिवृत्ति के आधार पर स्थायीकरण जैसे महत्वपूर्ण सुझावों पर ध्यान देने का आश्वासन दिया. बैठक को कार्यकारी अध्यक्ष अनिल शर्मा, संयुक्त महामंत्री अजय भगत, एचएस सैनी, एसएन सिंह सहित अन्य सदस्यों ने भी संबोधित किया. बैठक का संचालन अशोक उपाध्याय व धन्यवाद ज्ञापन एसएन सिंह ने किया. अंत में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन हुआ.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

