तापमान में पांच डिग्री तक की आयेगी गिरावट
Jamshedpur News :
शहर के मौसम में एक बार फिर बदलाव होगा. 27 अक्तूबर को आसमान में बादल छाये रहने के साथ ही कुछ जगहों पर बूंदाबांदी होने के भी आसार हैं. वहीं, 29 अक्तूबर को शहर में भारी बारिश के आसार हैं, इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. साथ ही 29 अक्तूबर से ही ठंड भी बढ़ेगी. दिन का तापमान 29 डिग्री सेल्सियस, जबकि रात का तापमान गिर कर 21 डिग्री तक पहुंचने की उम्मीद है. मौसम विभाग के अनुसार एक सप्ताह में दिन के तापमान में करीब पांच डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट होगी. सुबह तड़के और रात में विजिबिलिटी कम रहेगी. इधर, शुक्रवार को शहर का अधिकतम तापमान 32.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.2 डिग्री सेल्सियस अधिक था. रात का तापमान 21.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.9 डिग्री सेल्सियस अधिक था. हवा में आद्रर्ता की अधिकतम मात्रा 79 प्रतिशत, जबकि न्यूनतम मात्रा 68 प्रतिशत दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार 31 अक्तूबर से आसमान साफ रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

