10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानगो निगम क्षेत्र व जमशेदपुर अक्षेस के तीन सर्वश्रेष्ठ पंडाल होंगे पुरस्कृत

दुर्गा पूजा के अवसर पर शहर में स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता सोमवार को शुरू हो गया. जो आगामी दो अक्तूबर तक चलेगा.

स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता शुरू 52 पंडालों का 2 अक्तूबर तक होगा निरीक्षण ( फ्लैग)

-15 बिंदुओं पर होगी जांच, हर बिंदु पर मिलेंगे 10-10 अंक

वरीय संवाददाता, जमशेदपुर

नगर निकायों की ओर से सोमवार को स्वच्छ पूजा पंडाल प्रतियोगिता शुरू की गयी जो आगामी दो अक्तूबर तक चलेगी. पूजा के दौरान स्वच्छता को बढ़ावा देने और शहर को साफ-सुथरा बनाये रखने के उद्देश्य से यह प्रतियोगिता शुरू की गयी है. सोमवार को जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति (जेएनएसी) और मानगो नगर निगम के अधिकारियों ने शहर के पूजा पंडालों का निरीक्षण किया. प्रत्येक नगर निकाय से तीन सर्वश्रेष्ठ पंडालों का चयन कर उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा व प्रमाण पत्र दिये जायेंगे.

150 अंकों की प्रतियोगिता, हर बिंदु पर मिलेंगे 10 अंक

प्रतियोगिता 150 अंकों की है. पहले से तय 15 बिंदुओं पर पूजा पंडालों को परखा जायेगा. हर बिंदु के लिए 10 अंक निर्धारित हैं.

मानगो में 22 और जेएनएसी में 30 पंडालों के बीच होगी प्रतियोगिता

मानगो नगर निगम क्षेत्र के 22 और जेएनएसी एरिया के 30 पूजा पंडालों के बीच प्रतियोगिता होगी. निरीक्षण के दौरान पंडालों में साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन, प्लास्टिक के उपयोग और जैविक कचरे के निस्तारण सहित अन्य बिंदुओं को देखा जा रहा है.

टीम में शामिल :

पूजा पंडाल क्षेत्र के सुपरवाइजर, नगर निकाय के एक सहायक अभियंता, एक कनीय अभियंता, एक सिटी मैनेजर और पूजा कमेटी के सदस्य.

जेएनएसी क्षेत्र को दो जोन में बांटा गया

जेएनएसी क्षेत्र के पूजा पंडालों को पूर्वी और पश्चिम दो जोन में बांटा गया. पूर्वी जोन में सिटी मैनेजर ज्योति पुंज और पश्चिम जोन में सिटी मैनेजर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में टीम जांच करेगी.

मानगो में तीन जोन में बनी टीम :

मानगो निगम क्षेत्र के पूजा पंडालों को तीन जोन में बांटा गया है. मानगो थाना क्षेत्र में सिटी मैनेजर निशांत कुमार, अलीडीह और एमजीएम थाना क्षेत्र में सिटी मैनेजर प्रदीप कुमार और आजादनगर जोन में सिटी मैनेजर दिनेश्चर यादव के नेतृत्व में टीम जांच करेगी.

प्रतियोगिता के मापदंड —- निर्धारित अंक 1. पूजा पंडाल व प्रतिमा बनाने में प्रकृति-अनुकूल सामग्री का उपयोग – 10

2. पूजा पंडाल में कागज, पत्ता, जूट या बायोडिग्रेडेबल सामग्री से सजावट – 10

3. पेयजल, शरबत पीने के लिए पर्यावरण अनुकूल पुनः प्रयोज्य ग्लास, कागज ग्लास का उपयोग – 10

4. प्रवेश व निकासी द्वार अलग- अलग व महिला व पुरुष के लिए अलग- अलग कतार की व्यवस्था – 10

5. आइ कार्ड के साथ वॉलिंटियर पूजा पंडाल में होने पर – 10

6. साफ- सफाई के लिए स्वयं से की गयी व्यवस्था व उपाय – 10

7. पंडाल के आसपास दुकानदारों व आम नागरिकों द्वारा गंदगी न फैलाना – 10

8. नशामुक्ति, प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने व स्वच्छता से संबंधित विज्ञापन, ध्वनि विस्तार यंत्र से प्रचार- प्रसार – 10

9. पर्याप्त संख्या में हरा एवं नीला डस्टबिन की व्यवस्था व उसका उपयोग – 10

10. पूजा पंडाल से निकलने वाले कचरे का पृथक्करण – 10

11. पूजा पंडाल से निकलने वाले बायोडिग्रेडेबल कचरे का पीट डिस्पोजल – 10

12. पंडाल से निकलने वाले नॉन बायोडिग्रेडेबलो कचरे का निस्तारण के लिए निकाय को सौंपना – 10

13. थूकने की स्थान की व्यवस्था और नागरिकों द्वारा इसका उपयोग – 10

14. निकाय द्वारा चिह्नित विसर्जन स्थल में प्रतिमा का विसर्जन – 10

15. पूजा समिति या नागरिकों द्वारा किये गये इनोवेटिव कार्य- 10

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel