जमशेदपुर. केरला समाजम मॉडल स्कूल की मेजबानी में मंगलवार को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में सीआइएससीइ क्षेत्रीय हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में जमशेदपुर जोन की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. वहीं, रांची जोन की टीम उपविजेता रही. प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि केरला समाजम मॉडल स्कूल के उप प्राचार्य एएल अब्राहम ने किया. समापन समारोह में एएसआइएससी बिहार-झारखंड की अध्यक्ष नंदनी शुक्ला व विशिष्ट अतिथि के रूप में सुजाता सिंह मौजूद थी. इस प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर सीआइएससीइ झारखंड व बिहार की क्षेत्रीय टीम चुनी जायेगी. जो, सीआइएससीइ नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लेगी. अंडर-17 व अंडर-14 बालिका वर्ग में केवल जमशेदपुर जोन की टीम ने शिरकत की. इसलिए इन दोनों वर्गों में जमशेदपुर जोन के खिलाड़ी ही नेशनल प्रतियोगिता में खेलने के लिए जायेंगे. मौके पर झारखंड स्टेट हैंडबॉल एसोसिएशन के सचिव खुर्शीद खान, खेल शिक्षक दीपक जगन, शाहबाज खान, अंजलि कुमारी, सरफराज अहमद, कृष्णा, सैयद अजहर हुसैन उर्फ टीपू, निहाल, विनोद व अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

