जमशेदपुर. मध्य प्रदेश के जबलपुर में स्थित क्राइस्ट चर्च डायोसीसन हाई स्कूल में 18-20 सितंबर तक सीआइएससीइ नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया. इसमें लोयोला स्कूल टेल्को के मुक्केबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल पांच पदक अपने नाम किये. अंडर-14 बालिका वर्ग में निशु ऑरसन ने स्वर्ण व कौशिकी कुमारी ने रजत पदक अपने नाम किया. अंडर-14 बालक वर्ग में शान मुर्मू ने स्वर्ण और इमोन मित्रा ने कांस्य पदक हासिल किया. अंडर17 बालिका वर्ग में शांभवी मिश्रा ने रजत पदक हासिल किया. पदक विजेता शान मुर्मू ने एसजीएफआइ टूर्नामेंट के लिए पात्रता हासिल कर ली है. प्रतियोगिता में कुल 376 बॉक्सरों ने हिस्सा लिया. सभी खिलाड़ियों ने कोच कार्तिक महतो की देखरेख में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया. विद्यालय की प्राचार्या चरनजीत ओहसन, प्रशासक फ़ादर जेरी, समन्वयक रेश्मा रॉड्रिग्स, ज़ीनत मारिया, कोलीन फ़्रांसिस ने विजेओं को बधाई दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

