Jamshedpur news.
उत्तर प्रदेश का कुख्यात अपराधी अनुज कनौजिया को छोटा गोविंदपुर अमलतास सिटी स्थित भूमिहार मेंशन में शरण देने वाला पारडीह निवासी शशि शेखर उर्फ चिंटू शुक्रवार को पुलिस के हाथ लग गया. शशि शेखर उर्फ चिंटू शुक्रवार को पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में सरेंडर करने पहुंचा था, लेकिन नामजद आरोपी नहीं होने के कारण वह सरेंडर नहीं कर सका. इसके बाद जैसे ही वह कोर्ट से बाहर निकला, पुलिस ने उसे धर दबोचा. पुलिस शशि शेखर को गिरफ्तार कर अलग स्थल पर ले जाकर पूछताछ कर रही है. शशि शेखर के पकड़े जाने की जानकारी होने पर एसएसपी किशोर कौशल, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने देर रात तक पूछताछ की.शशि शेखर ने स्वीकार किया कि कुछ लोगों के दबाव में उसने अनुज कनौजिया को भूमिहार मेंशन में रखा था
पूछताछ में शशि शेखर ने कई महत्वपूर्ण जानकारी पुलिस को दी है. सूत्रों के अनुसार शशि शेखर ने स्वीकार किया कि उसी ने अनुज कनौजिया को भूमिहार मेंशन में रखा था. हालांकि इसके लिए कुछ लोगों का दबाव था. पुलिस शशि शेखर के जरिये अनुज कनौजिया व उसके सहयोगियों का पता लगाने में जुटी है. पुलिस इस बात का भी पता लगाने में जुटी है कि अनुज कनौजिया को हथियार और बम किसने उपलब्ध कराया था. इसके अलावा अनुज कनौजिया का स्थानीय किस आपराधिक गिरोह के संपर्क में था.शशि के पकड़े जाने पर पिता कौशल शर्मा को पुलिस ने छोड़ा
इधर शशि शेखर के गिरफ्तार होने पर पुलिस ने उसके पिता कौशल शर्मा को छोड़ दिया. पुलिस ने शशि शेखर पर दबाव बनाने के लिये उसके पिता कौशल शर्मा को पूछताछ के लिये थाना ले गयी थी. शशि शेखर के पकड़े जाने पर अनुज कनौजिया व उससे जुड़े कई जानकारी से पर्दा उठने की संभावना है. मालूम हो कि पारडीह निवासी शशि शेखर उर्फ चिंटू छोटा गोविंदरपुर अमलतास सिटी के भूमिहार मेंशन में वर्ष 2017 से रह रहा है. भूमिहार मेंशन में रहकर वह क्षेत्र में जमीन खरीद बिक्री का काम करता है. गणेश गोप ने ही चिंटू को उक्त स्थल दिया था. चिटू के खिलाफ अमलतास सिटी में रहने वाले लोगों ने गोविंदपुर थाना समेत जिला प्रशासन से भी शिकायत की थी, लेकिन उसके खिलाफ कभी कार्रवाई नहीं की गयी.अनुज कनौजिया पिछले दो माह से भूमिहार मेंशन में रह रहा था
मालूम हो कि उत्तर प्रदेश के मऊ, गाजियाबाद, बनारस समेत कई क्षेत्र में पुलिस का सिरदर्द बना मुख्तार अंसारी गिरोह का अनुज कनौजिया पिछले दो माह से छोटा गोविंदपुर के अमलतास सिटी स्थित भूमिहार मेंशन में रह रहा था. गत 29 मार्च को यूपी एसटीएफ और झारखंड एसटीएफ द्वारा छापेमारी के दौरान इनकाउंटर में अनुज कनौजिया मारा गया था. इस दौरान दोनों ओर से फायरिंग हुई थी. इस मामले में यूपी एसटीएफ के सत्यप्रकाश सिंह के बयान पर गोविंदपुर थाना में अनुज कनौजिया समेत चार व पांच के खिलाफ जान मारने की नियत से पुलिस पर फायरिंग व बम चलाने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है.अनुज कनौजिया के इनकाउंटर में मारे जाने के बाद से फरार था चिंटू
वारदात के बाद से चिंटू फरार था. जिला व यूपी पुलिस ने उसकी तलाश कई जगहों पर छापेमारी की, लेकिन चिंटू मोबाइल बंद कर छुप कर रह रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है