Jamshedpur News :
मुखिया संघ द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर 13 नवंबर को रांची में मुख्यमंत्री आवास का घेराव किया जायेगा. इसको सफल बनाने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला मुखिया संघ ने भी एक बैठक की. जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष कान्हू मुर्मू ने बताया कि 15वें वित आयोग की राशि भुगतान करने, नया अबुआ आवास की स्वीकृति नहीं देने, मुखिया को सुरक्षा प्रदान करने समेत अन्य मांगों को लेकर 13 नवंबर को सीएम आवास का घेराव किया जायेगा. इसमें पूर्वी सिंहभूम के सभी 11 प्रखंड के विभिन्न पंचायत के मुखिया घेराव कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

