Cancelled Trains List: जमशेदपुर-नयी दिल्ली से पुरी के बीच चलने वाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12802) 26 फरवरी को रद्द रहेगी. पुरी से दिल्ली जानेवाली पुरुषोत्तम एक्सप्रेस (12801) को भी बुधवार को रद्द कर दिया गया है. टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस (18101) को 26, 28 फरवरी और दो मार्च को रद्द कर दिया गया है. आनंद विहार-हटिया एक्सप्रेस (12874) को 26 फरवरी को रद्द किया गया है. हल्दिया-आनंद विहार एक्सप्रेस (12443) को 27 फरवरी को रद्द किया गया है.
26 फरवरी, 27 फरवरी और 28 फरवरी को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द
हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस (12873) को 27 फरवरी को रद्द किया गया है. आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस (12816) 26-27 फरवरी को रद्द रहेगी. आनंद विहार-रांची एक्सप्रेस (12826) 26 को रद्द रहेगी. रांची-आनंद विहार एक्सप्रेस (12825) 27 फरवरी को रद्द रहेगी. भुवनेश्वर-आनंद विहार एक्सप्रेस 26 फरवरी को रद्द रहेगी. नयी दिल्ली-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (12282) 27 फरवरी को रद्द रहेगी. हटिया-आनंद विहार एक्सप्रेस (12817) 28 फरवरी को रद्द रहेगी.
ये ट्रेन आज इस रूट से चलेगी
रेलवे ने रांची-लोक मान्य टर्मिनल एक्सप्रेस (18609) को 26 फरवरी को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है. यह ट्रेन बुधवार को वाराणसी-लखनऊ, कानपुर, झांसी से बीना होकर मुख्य मार्ग से चलेगी.
ये भी पढ़ें: वन मैन कमीशन की रिपोर्ट जल्द करें पेश, 1984 के सिख दंगा मामले में झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को दिया निर्देश
ये भी पढ़ें: Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि पर बाबा रत्नेश्वर नाथ महादेव को लगाया गया उबटन, आज निकलेगी बारात
ये भी पढ़ें: Crime News: देवघर में चार्जर केबल से पैर बांधकर और दुपट्टे से गला दबाकर महिला की हत्या, वारदात के बाद ससुरालवाले फरार
ये भी पढ़ें: Success Story: कभी चूल्हा-चौका संभालती थीं प्रीति देवी, आज हैं लखपति, कैसे बदली जिंदगी?
ये भी पढ़ें: Success Story: कभी एक-एक रुपए के लिए थीं मोहताज, मजदूरी से करने लगीं कारोबार, उद्यमी रीना देवी ऐसे बन गयीं लखपति