Jamshedpur news.
झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर ‘हमारे वोटों की चोरी रोकें’ जन-जागरूकता एवं हस्ताक्षर अभियान पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में टाटानगर मंडल क्षेत्र में चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे एवं मंडल अध्यक्ष मुन्ना मिश्रा ने किया. जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे ने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य मतदाता सूची में हो रहे हेराफेरी एवं मताधिकार से नागरिकों को वंचित करने की प्रवृत्ति पर रोक लगाना है. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की जड़ प्रत्येक मतदाता के अधिकार से मजबूत होती है, जबकि आज विभिन्न विधानसभाओं में मतदाता सूची से लाखों नाम गायब हैं, कई प्रविष्टियां डुप्लीकेट या अधूरी हैं और कुछ समुदायों को चुन-चुन कर निशाना बनाया जा रहा है. यह केवल वोट की नहीं, बल्कि जनता की आवाज की चोरी है. उन्होंने कहा कि हर योग्य नागरिक का नाम मतदाता सूची में होना चाहिए, इसलिए चुनाव आयोग से मांग की जाती है कि वोटर लिस्ट को मशीन रीडेबल प्रारूप में फोटो सहित सार्वजनिक जांच के लिए उपलब्ध कराया जाये, हर चुनाव से पहले जोड़े एवं हटाये गये नामों की सूची फोटो सहित सार्वजनिक की जाये, गलत तरीके से नाम हटाये जाने पर त्वरित एवं पारदर्शी शिकायत निवारण प्रणाली बनायी जायी आदि. इस अभियान में आम नागरिकों एवं स्थानीय दुकानदारों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में आनंद बिहारी दुबे, मुन्ना मिश्रा, आशीष ठाकुर, ब्रजेन्द्र तिवारी, रंजीत सिंह, अवधेश कुमार सिंह, सन्नी सिंह, सुल्तान अहमद, शमशेर आलम, नारायण डे, रोहन रजक मोनू, अजय कुमार दास, सुशील घोष, राजेश दुबे पप्पू, शैलेंद्र कुंवर, राजेश साहू, इमरान खान, अजय यादव, प्रदीप मालाकार सहित अनेक कांग्रेसजन उपस्थित रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

