15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur News : इसी माह डिमना शिफ्ट होना है बस स्टैंड, तैयारी अभी भी आधी-अधूरी

शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए जेपी सेतु भुइयांडीह से बस स्टैंड जल्द ही डिमना स्थित वसुंधरा इस्टेट के पास शिफ्ट करने की तैयारी है. हालांकि वहां तैयारी अभी आधी-अधूरी ही है.

फ्लाईओवर निर्माण के लिए पाइप लाइन, बिजली पोल व अन्य संसाधनों की होनी है शिफ्टिंग

Jamshedpur News :

मानगो-साकची के बीच निर्माणाधीन फ्लाईओवर निर्माण की वजह से आये दिन शहर में जाम लग रहा है. आने वाले समय में निर्माणाधीन फ्लाईओवर निर्माण के लिए पाइप लाइन, बिजली पोल व अन्य जरूरी संसाधनों की शिफ्टिंग होगी. जिसमें तीन से चार माह का समय लगेगा. इस दौरान मानगो-डिमना रोड में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने के लिए और शहरवासियों को जाम से निजात दिलाने के लिए जेपी सेतु भुइयांडीह से बस स्टैंड जल्द ही डिमना स्थित वसुंधरा इस्टेट के पास शिफ्ट करने की तैयारी है. हालांकि वहां तैयारी अभी आधी-अधूरी ही है.

9. 8 एकड़ में बनना है बस स्टैंड

योजना के मुताबिक प्रस्तावित बस स्टैंड 9.8 एकड़ में बनना है. मानगो नगर निगम की ओर से यहां झाड़ियों की साफ-सफाई, कचरे का उठाव के उपरांत जेसीबी से जमीन समतलीकरण का कार्य कराया जा रहा है, लेकिन मूलभूत सुविधा जैसे यात्री सुविधा शेड, पेयजल, पर्याप्त लाइट की व्यवस्था करने का कार्य अभी शुरू नहीं हुआ है. ऐसे में बस स्टैंड यहां शिफ्ट करने से यात्रियों और बस कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

चाईबासा की बसें जेपी सेतु से खुलेगी

जेपी सेतु बस स्टैंड से प्रतिदिन बिहार, बंगाल, ओडिशा सहित राज्य के अन्य जिलों के लिए 350 से ज्यादा बसों का परिचालन होता है. जेपी सेतु बस स्टैंड से डिमना स्थित वसुंधरा इस्टेट के पास नये स्टैंड में शिफ्ट होने से चाईबासा, जोड़ा, बड़बिल, क्योंझर, सरायकेला और जादूगोड़ा होकर घाटशिला की ओर से जाने वाली सभी बसें जेपी सेतु बस स्टैंड से चलेगी. जबकि बिहार, रांची, धनबाद, बोकारो, बंगाल की तरफ जाने वाली बसें डिमना स्थित वसुंधरा इस्टेट के पास नये स्टैंड से खुलेगी. हालांकि इस संबंध में प्रशासनिक आदेश अभी तक जारी नहीं किया गया है, लेकिन बस संचालक गोलबंद होने लगे हैं.

फिलहाल चलंत शौचालय की रहेगी व्यवस्था

नये बस स्टैंड में फिलहाल यात्रियों और बस कर्मचारियों के लिए चलंत शौचालय की सुविधा यहां बहाल की जायेगी, ताकि किसी को परेशानी न हो. बाद में स्थायी तौर पर शौचालय, टिकट कार्यालय, प्रतीक्षालय, वातानुकूलित डोरमेट्री, कैंटीन सहित यात्रियों को कई तरह की सुविधा यहां मिलेगी.

पुराने स्टैंड से होगी टिकटों की बुकिंग

बिहार, बंगाल और ओडिशा की बसें भले ही नये बस स्टैंड से खुलेगी, लेकिन टिकटों की बुकिंग जेपी सेतु बस स्टैंड से होगी. ताकि यात्रियों को परेशानी नहीं हो. अस्थायी तौर पर यहां टिकट बुकिंग काउंटर की सुविधा यात्रियों को मिलती रहेगी. बस एसोसिएशन भी जिला प्रशासन के समक्ष उक्त मांगों को रखेगा.

जेएनएसी का कम होगा राजस्व, मानगो को होगा फायदा

जेपी सेतु से बस स्टैंड डिमना बस स्टैंड शिफ्ट होने से जेएनएसी के राजस्व में सालाना डेढ़ से दो करोड़ का नुकसान होगा. वर्तमान में जेएनएसी जेपी सेतु बस स्टैंड में पार्किंग की बंदोबस्ती करती है. जिससे मिलने वाला राजस्व जेएनएसी के खाते में जाता है. जो डिमना जाने से मानगो निगम के खाते में चला जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel