Jamshedpur News :
टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन के महामंत्री आरके सिंह को धमकी देने के प्रकरण में झारखंड क्षत्रिय संघ की टेल्को ईकाई ने बंटी सिंह के कार्यों की निंदा की है. टेल्को क्षत्रिय संघ व टेल्को आम बगान छठ पूजा समिति के अध्यक्ष संजय सिंह हितैषी ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि बंटी सिंह की ओर से औद्योगिक माहौल को खराब करने का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने जिला प्रशासन से मांग की है कि बंटी सिंह के पीछे जो भी नकाबपोश छिपे हैं, उसका पर्दाफाश किया जाये. आगे कहा कि बंटी सिंह पूर्व में विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं. उस दौरान भी उन्होंने जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर अनाप-शनाप बयानबाजी की थी. उनका एक मात्र उद्देश्य बिजनेस चलाना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

