Jamshedpur news.
परसुडीह क्षेत्र के जसकनडीह में शनिवार को आदिवासी समाज की एक बैठक जगन्नाथ देवगम की अध्यक्षता में हुई. बैठक में कुड़मी को आदिवासी सूची में शामिल किये जाने के विरोध में 9 अक्तूबर को उपायुक्त कार्यालय के सामने आयोजित आदिवासी जनाक्रोश रैली को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में मौजूद आदिवासी हो समाज, संताल समाज, मुंडा समाज एवं भूमिज समाज के बुद्धिजीवियों ने कहा कि सभी समाज अपने-अपने पारंपरिक वाद्ययंत्र व पोशाक के साथ शामिल हों, ताकि आदिवासी जनाक्रोश रैली में एकता व अखंडता प्रदर्शित हो. बैठक में शिव कुमार हांसदा, मोना देवगम, सुनीता कुंकल, सुनील देवगम, चंद्राय मार्डी, कोंका हेंब्रम, लखींदर कुंकल, मजूमदार हेंब्रम, खुदीराम हांसदा, पूर्णिमा हेंब्रम, जांबी देवगम, विरंग देवगम, ठिरकी देवगम, राहुल कुंकल, डोडरा बानरा, प्रकाश सामद, दीपक सामद, लोगड़ो सामद, मारंग देवगम, सावित्री देवगम आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

