13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हो समाज के शिविर में 137 लोगों ने किया रक्तदान

गोलमुरी स्थित आदिवासी हो समाज भवन में शहीद गंगाराम कालुंडिया की शहादत दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया.इस शिविर में जमशेदपुर समेत चाईबासा व सरायकेला के युवा भी शामिल हुए. रक्तदान करने वाले युवाओं को उपहार देकर सम्मानित भी किया गया.

गोलमुरी में याद किये गये वीर शहीद गंगाराम कालुंडिया जमशेदपुर: गोलमुरी आदिवासी हो समाज भवन में गुरुवार को वीर शहीद गंगाराम कालुंडिया की शहादत दिवस पर आदिवासी हो समाज युवा महासभा जिला समिति ने रक्तदान शिविर आयोजित किया. इसमें 137 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. रक्तदान करने के लिए शहर ही नहीं चाईबासा, सरायकेला, मुसाबनी समेत अन्य जगहों से लोग आये थे. मुख्य अतिथि कॉरपोरेट सर्विसेस टाटा स्टील के हेड निशीत सिन्हा व विशिष्ट अतिथि भाजपा नेता दिनेश कुमार, आदिवासी महिला उद्यमी चांदमनी कुंकल, उप्रमुख शिव हांसदा व पंसस शिवम बोयपाई मौजूद थे. निशीत सिन्हा ने कहा कि रक्तदान की महत्ता को युवा पीढ़ी बखूबी समझ रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने में नरसिंह बिरुली, रवि सावैयां, उपेंद्र बानरा, सुशील सावैयां, सुरा बिरुली, पुरान हेंब्रम, शबनम बारी, निकिता बिरुली, संतोष पुरती, प्रेमानंद सामद आदि का सहयोग रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें