जमशेदपुर. ब्लाइंड फुटबॉल झारखंड की ओर से 23-27 सितंबर तक जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में ईस्ट जोन ब्लाइंड फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जायेगा. इसमें बिहार, झारखंड, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, झारखंड, मध्यप्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, उतराखंड और पश्चिम बंगाल सहित कुल 14 टीमें हिस्सा लेंगी. इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए मेजबान झारखंड की टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी. ब्लाइंड फुटबॉल झारखंड की ओर से टीम के गठन के लिए कई चरणों में ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है. ट्रायल का पहला चरण सबल सेंटर, नोवामुंडी में आयोजित किया गया है. यहां 35 खिलाड़ी (महिला-पुरुष) हिस्सा ले रहे हैं. ब्लाइंड फुटबॉल झारखंड के सचिव सह मास्टर ट्रेनर राजकुमार सिंह ने बताया कि ट्रायल के आधार पर आठ महिला व आठ पुरुष खिलाड़ी का चयन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

