जमशेदपुर. क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड झारखंड की मेजबानी में शनिवार से टेल्को ग्राउंड में तीन दिवसीय टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट की शुरुआत हुई. इस प्रतियोगिता में दिल्ली और झारखंड की दो-दो टीमें हिस्सा ले रही है. शनिवार को पहला मैच झारखंड-1 व दिल्ली के बीच खेला गया. खराब मौसम के कारण पांच-पांच ओवर के इस मैच में मेहमान दिल्ली की टीम ने झारखंड को पांच रन से हराया. झारखंड के रवींद्र ने 28 और दिल्ली के कप्तान मुन्ना ने 26 रनों की पारी खेली. इससे पहले मैच का उद्घाटन पूर्व विधायक कुणाल सारंगी ने किया. मौके पर क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड झारखंड राज्य के अध्यक्ष विवेक कुमार, राजकुमार सिंह, श्याम शर्मा व अन्य लोग मौजूद थे. मुख्य अतिथि कुणाल सारंगी ने ब्लाइंड क्रिकेट में हाथ आजमाते हुए बल्लेबाजी की. उन्होंने आंख पर पट्टी बांध कर गेंद की आवाज सुनकर चौके लगाये. टूर्नामेंट का समापन सोमवार को होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

