26.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jamshedpur news. जातीय जनगणना में आदिवासियों का हित नहीं देख रही है भाजपा, संविधान बदलने की ताक में : सुबोध कांत सहाय

सुबोध कांत सहाय का कांग्रेस कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया

Jamshedpur news.

पूर्व केंद्रीय मंत्री सह कांग्रेस के वरीय नेता सुबोध कांत सहाय ने कहा कि भाजपा लगातार संविधान पर हमला कर रही है. भाजपा ने लोकसभा चुनाव में 400 सीटें लाने का लक्ष्य इसलिए तय किया था कि वह अपने मन मुताबिक देश के संविधान को बदल सके, परंतु देश की जनता भाजपा की इन नीतियों से अवगत हो गयी और उन्हें काफी कम सीटों पर रोक दिया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर के खिलाफ सदन में अमर्यादित टिप्पणी की. बिष्टुपुर स्थित तिलक पुस्तकालय में रविवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए श्री सहाय ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व ने आदिवासियों के मान सम्मान के लिए जातीय जनगणना में सरना धर्म कोड का प्रावधान नहीं किया गया है. यह घोर चिंता का विषय है. आम जनता को इस पर सतर्क होने की आवश्यकता है. संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष शहजादा अनवर एवं जिलाध्यक्ष आनंद बिहारी भी मौजूद थे. इसके पहले श्री सहाय का कांग्रेस कार्यालय में पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने अभिनंदन किया. पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोध कांत सहाय ने कहा कि लोकसभा मे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जातीय जनगणना की बात सड़क से लेकर सदन तक उठायी. अंततः केंद्र सरकार को इसकी मंजूरी देनी पड़ी, लेकिन भाजपा की मंशा जातीय जनगणना के तहत एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक एवं आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को न्याय देने की नहीं थी, लेकिन कांग्रेस पार्टी के नेता के कारण जातीय जनगणना हम सभी के बीच में होगी.

संवैधानिक संस्थाओं को नुकसान पहुंचा रही है भाजपा, वक्फ संशोधन बिल इसका बड़ा उदाहरण : शहजाद अनवर

झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष शहजाद अनवर ने कहा कि भाजपा सरकार योजनाबद्ध तरीके से संवैधानिक संस्थाओं को नुकसान पहुंचा रही है. केंद्र की भाजपा सरकार दुर्भावना से प्रेरित होकर वक्फ बोर्ड के संबंध में भी निर्णय लिया गया है. इस दौरान वहां प्रदेश महामंत्री अजय सिंह, संजीव श्रीवास्तव, सलीम खान, बृजेंद्र तिवारी, संजय सिंह आजाद, राकेश साहू अरुण सिंह, अमित श्रीवास्तव, सन्नी सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel