33.1 C
Ranchi
Thursday, March 28, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

झारखंड में भाजपा को लगा बड़ा झटका, इस बड़े नेता ने छोड़ी पार्टी, अब झामुमो में होंगे शामिल

जमशेदपुर के 2 बार के सांसद शैलेंद्र महतो ने एक बार फिर पार्टी छोड़ दी है, वो अब झामुमो उलगुलान से फिर से जुड़ेगें. वो 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुए थे

जमशेदपुर : जमशेदपुर से दो बार सांसद रहे झारखंड आंदोलनकारी शैलेंद्र महतो ने एक बार फिर से भाजपा छोड़ दिया है. पूर्व सांसद ने गुरुवार को झामुमो उलगुलान की सदस्यता हासिल की. वे वर्तमान में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य थे. झामुमो उलगुलान के केंद्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद कृष्णा मार्डी हैं, जो शैलेंद्र महतो के साथ सदन में झारखंड का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं.

शैलेंद्र महतो व कृष्णा मार्डी दोनों ने अपनी राजनीतिक पारी झामुमो से ही शुरू की थी, लेकिन किसी कारणवश वे झामुमो से विमुख हो गये. शैलेंद्र महतो ने झामुमो छोड़ने के बाद भाजपा की सदस्यता ली. फिर भाजपा छोड़कर उन्होंने लोकसभा चुनाव में आजसू पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ा.

इसके बाद उन्होंने किसी भी पार्टी के साथ संबंद्धता नहीं रखी. 2014 के विधानसभा चुनाव में झामुमो प्रत्याशियों का समर्थन किया, जबकि 2019 के विधानसभा चुनाव के पहले दिल्ली में भाजपा के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष सह गृहमंत्री अमित शाह से मिलकर भाजपा का समर्थन करने का फैसला किया.

भाजपा की प्रदेश कार्यसमिति में उन्हें शामिल किया गया. भाजपा छोड़कर झामुमो उलगुलान में शामिल होने पर शैलेंद्र महतो ने कहा कि वे झारखंडियों के लिए फिर से लड़ना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने यह कदम उठाया है. मौजदा राजनीतिक दलों से झारखंडियों के हितों का भला नहीं हो रहा है.

वहीं, झामुमो उलगुलान के केंद्रीय अध्यक्ष कृष्णा मार्डी ने कहा कि पुराने सहयोगी-परिवार के लोग जब एक मंच पर आते हैं, तो घर-संगठन मजबूत होता है. शैलेंद्र महतो के आने से उनके संगठन के सभी सदस्यों में खुशी है. हम एक बार फिर मिलकर पुराने आदिवासियों-मूलवासियों के लिए कुछ करेंगे. जल्द ही इसकी रणनीति का खुलासा किया जायेगा.

Posted By : Sameer Oraon

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें