गिरफ्तारी के लिए चल रही छापेमारी, लूटकांड में चार बदमाश थे शामिल
Jamshedpur News :
बिरसानगर में पिछले दिनों हुये लूटकांड और विजय गार्डेन में चोरी के मामले में पुलिस ने अपराधियों की पहचान कर ली है. उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने कई जगहों पर छापेमारी की है. लूटकांड मामले में पुलिस दो युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. अब तक की जांच में यह बात सामने आयी है कि लूटकांड में तीन नहीं चार युवक शामिल थे. पुलिस जल्द ही दोनों केस का उद्भेदन करेगी. पुलिस सूत्रों के अनुसार अपराधियों की पहचान कर ली गयी है.50 लाख के गहनों की चोरी के आरोपी भागे नेपाल
विजया गार्डेन में 50 लाख के गहनों की चोरी मामले में बदमाश झारखंड छोड़कर पड़ोसी देश नेपाल चले गये हैं. पुलिस टीम नेपाल के लिए रवाना होगी. पुलिस का दावा है कि दो से तीन दिनों के अंदर सभी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे. मालूम हो कि गत 10 नवंबर को बिरसानगर जोन नंबर-11 में सावित्री कॉम्प्लेक्स स्थित ठेका कंपनी एसबीइपीएल के कार्यालय में घुसकर बदमाशों ने 10 लाख रुपये की लूट की घटना को अंजाम दिया था. इसके अलावा गत 5 नवंबर को विजया गार्डेन में वैली व्यू स्कूल की शिक्षिका निधि सिंह के घर से 50 लाख के गहनों की चोरी हुई थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

