अगले दो दिनों तक सामान्य रूट की बसों में कोई सीट खाली नहीं
यात्री ने किराया बढ़ाने का लगाया आरोप, बस ओनर्स एसोसिएशन ने किया इनकार
Jamshedpur News :
छठ पूजा को लेकर सीतारामडेरा बस स्टैंड से बिहार जाने वाली बसों में शनिवार को जबरदस्त भीड़ उमड़ी. पटना, गया, नवादा, औरंगाबाद, छपरा, सिवान और सासाराम समेत बिहार के विभिन्न जिलों के लिए रोजाना चलने वाली 75 से ज्यादा बसें पूरी तरह फुल रहीं. अगले दो दिनों तक सामान्य रूट की बसों में कोई सीट खाली नहीं है. त्योहार में घर जाने की जल्दबाजी में लोग ट्रेन का विकल्प छोड़ बस यात्रा को प्राथमिकता दे रहे हैं, लेकिन यहां भी टिकट और बैठने की जगह पाने के लिए यात्रियों को काफी मशक्कत करनी पड़ी. अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए बस ओनर्स एसोसिएशन की ओर से 5 स्पेशल बसें भी चलायी गयीं, फिर भी स्थिति में खास राहत नहीं मिल सकी. कई यात्रियों ने आरोप लगाया कि पटना और गया रूट की बसों में किराया बढ़ा दिया गया, जबकि सीटों की अनुपलब्धता से लोग स्टैंड पर भटके और परेशान दिखे.वहीं, बस ओनर्स एसोसिएशन के उदय शर्मा ने किराया वृद्धि के आरोपों से इनकार किया. उन्होंने कहा कि सबको सेवा देने की कोशिश की गयी है, किसी से अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

