Jamshedpur News :
भुइयांडीह छायानगर में गुरुवार की देर रात मोहल्ले के युवकों ने स्थानीय राहुल भुइयां की लाठी-डंडा व लोहे की रॉड से पिटाई कर दी. घायल अवस्था में परिजन उसे एमजीएम अस्पताल लेकर गये, जहां इलाज के क्रम में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. राहुल की मौत पर परिजनों ने हमलावरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हंगामा किया. परिजनों के अनुसार राहुल भुइयां गुरुवार की देर रात घर से शौच करने निकला था. इसी दौरान कुछ युवकों ने लाठी-डंडा और लोहे की रॉड से उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी मौत हो गयी.इस मामले में मृतक की पत्नी छाया भुइयां के बयान पर सीतारामडेरा थाना में शुभम शर्मा,सूरज कुमार, संतोश कुमार समेत दो अन्य के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करायी है. पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी निशानदेही पर पिटायी में प्रयुक्त लोहे की रॉड व डंडा भी बरामद कर ली है. राहुल भुइयां की मौत को लेकर छायानगर में भी दिनभर माहौल गरम रहा. इधर, पुलिस के अनुसार गुरुवार की देर रात राहुल भुइयां मिथुन फर्निचर की दुकान की छत पर चोरी की नियत से चढ़ा था. इसी दौरान युवकों ने पकड़ा और पिटायी कर दी. जिससे उसकी मौत हो गई. मृतक पूर्व में जेल जा चुका है.पिटायी में शामिल तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

