जदयू जिला अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने जताया पूर्व मंत्री के बयान पर कड़ा विरोध
Jamshedpur News :
जदयू जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता को आरएसएस के संबंध में गलत बयान देने पर आड़े हाथों लिया है और गलतबयानी के लिए माफी मांगने की मांग की. कहा कि पूर्व मंत्री पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा में आयें, संघ की राष्ट्र के प्रति अटूट समर्पण और निस्वार्थ सेवा की भावना को समझें. उसके बाद ही अपने आकाओं को खुश करने के लिए कोई गलत टिप्पणी करें. बन्ना गुप्ता समय-समय पर कभी कट्टर हिंदू तो कभी कट्टर अल्पसंख्यक बनने का ढोंग रचते हैं. वह ऐसे कलाकार हैं, जो परिस्थिति के अनुसार नया रूप धारण कर सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

