Jamshedpur news.
शहर के सटे बागबेड़ा पंचायत इलाके में महज चार माह पूर्व बनी हरहरगुट्टू कालीमंदिर समेत खासमहल जाने वाली रोड के कई हिस्से में अब गिट्टी-बालू निकलना शुरू हो गया है. कई जगहों पर रोड के जर्जर को दुरुस्त करने के नाम पर अलकतरा से जर्जर हिस्से की ऊपर से मरम्मत कुछ दिन पूर्व की गयी है, जबकि कई जगहों पर सड़क की ऊपरी स्तर खराब होने से हमेशा धूल उड़ने की स्थिति रहती है. कुल मिलाकर यहां हमेशा सड़क दुर्घटना की आशंका है. रोड बनाने के बाद एक साल से लेकर पांच वर्षों तक की देखभाल के लिए पूरी जिम्मेवारी एजेंसी की है, लेकिन रोड बनने के कुछ माह में ही गिट्टी-बालू निकलने से गुणवत्ता पर सवाल खड़ा हो गया है. चूंकि रोड की ढलाई के दौरान एजेंसी के टेक्निकल टीम की मौजूदगी के साथ विभागीय इंजीनियर की मॉनिटरिंग का नियम है, खानापूर्ति के नाम पर मॉनिटरिंग भी की गयी है. इसका खुलासा महज चार माह के अंदर रोड के कई हिस्से में गिट्टी-बालू निकलने से हो रही है.कीताडीह जाने वाले रोड पर उभरे हैं कई गड्ढे, स्थानीय लोगों के साथ आम राहगीरों को भी दिक्कत
टाटानगर स्टेशन से कीताडीह जाने वाले मेन रोड में कई गड्ढे ऊभर गये हैं. गड्ढा का आकार बढ़ने के कारण बीचों-बीच आधा रोड कट भी गया है. इस कारण आये दिन सड़क दुर्घटना हो रही है. इन स्थानीय लोगों के साथ आम राहगीरों को भी दिक्कत हो रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है