23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बहरागोडा : बेनागाड़िया में पुलिया व पीसीसी निर्माण को अधूरा छोड़ा, एजेंसी को नोटिस

बहरागोडा:बेनागाड़िया में पुलिया व पीपीसी निर्माण को अधूरा छोड़ा, एजेंसी को नोटिस

24 घंटे में एजेंसी को स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश, अन्यथा ब्लैक लिस्टेड की होगी कार्रवाई

– 55 लाख की योजना दो अगस्त 2024 को होनी थी पूरी, 19.75 लाख फंड लेने के बाद एजेंसी ने काम कर दिया था बंद

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर

बहरागोड़ा के बेनागाड़िया में पुलिया व पीसीसी निर्माण में सुस्ती व लापरवाही बरतने का एक मामला प्रकाश में आया है. इससे ग्रामीण परेशान हैं. चूंकि सरकार ने गांव में पुलिया व पीसीसी निर्माण के लिए ससमय फंड दिया, प्रशासनिक व तकनीकी स्वीकृति दी, लेकिन योजना धरातल पर नहीं उतरी. इस कारण पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल कार्यालय से एजेंसी को नोटिस जारी की गयी है.

जानकारी के मुताबिक 55 लाख रुपये अनाबद्ध निधि से ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल जमशेदपुर ने वर्ष 2023-24 में बहरागोड़ा के बेनागाड़िया में पुलिया व पीसीसी निर्माण की मंजूरी प्रदान की थी. तीन फरवरी 2024 को ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल जमशेदपुर ने टेंडर के माध्यम से एजेंसी मेसर्स मानगो दाइगुट्टू के बीएस इंटरप्राइजेज के साथ करार करते हुए कार्यादेश दिया. इस योजना को दो अगस्त 2024 को पूरा करना था, लेकिन योजना अब तक अधूरी है. वर्तमान में योजना में रोड के कुछ हिस्से व अन्य काम बचा हुआ है. इधर ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल ने एजेंसी को 28 जून 2024 को 19.75 लाख रुपये का भुगतान भी किया, वहीं एजेंसी ने भुगतान लेने के बाद काम बंद कर दिया. विभाग की ओर से एजेंसी को फोन व पत्राचार करने पर कोई रुचि नहीं ली. इसे ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता हमिरा सोरेन ने गंभीरता से लिया. एजेंसी को नोटिस जारी करते हुए 24 घंटे के अंदर स्थिति स्पष्ट करने को कहा है, अन्यथा एजेंसी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने के साथ ब्लैक लिस्टेड करने की स्पष्ट चेतावनी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel