Jamshedpur news.
झारखंड आंदोलनकारी सह पूर्व सांसद शैलेंद्र महतो, भाजपा नेता सह पूर्व सांसद आभा महतो के सोनारी स्थित स्थित आवास पर उनसे मिलने के लिए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल मरांडी पहुंचे. इस दौरान श्री मरांडी व श्री महतो के बीच काफी देर तक विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. श्री मरांडी ने कहा कि शैलेंद्र महतो झारखंड आंदोलनकारी और उनके पुराने साथी रहे हैं. उनकी तबीयत पिछले दिनों कुछ खराब थी, इसलिए वे उनसे मिलने व कुशल क्षेम पूछने उनके घर पहुंचे थे. इस दौरान भाजपा नेता रमेश हांसदा, काली शर्मा, सुधांशु ओझा, नंदजी प्रसाद समेत अन्य कई कार्यकर्ता भी मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है